• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 लॉन्च, जानें क्या है खास

50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 लॉन्च, जानें क्या है खास

Samsung Galaxy M13 5G एंड्राइड 12.0- पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 400 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 लॉन्च, जानें क्या है खास

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy M13 5G एंड्राइड 12.0- पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है।

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M13 5G एंड्राइड 12.0 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है।
  • Samsung Galaxy M13 5 में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है।
  • Samsung Galaxy M13 5G में 50MP का मुख्य सेंसर दिया गया है।
विज्ञापन
Samsung ने Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स सैमसंग के RAM Plus फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर का मतलब यह है कि फो की स्टोरेज का इस्तेमाल कर फोन अपनी परफॉरमेंस बेहतर करने के लिए उसे मेमोरी की तरह इस्तेमाल करता है। इसके 5G वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 4G मॉडल में 6000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। दोनों ही मॉडल ऑटो डाटा स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस टेक्नोलॉजी का मतलब है की जब आपकी मुख्य सिम किसी नो-नेटवर्क एरिया में होगी तो फोन कॉल्स करने या रिसीव करने के लिए दूसरी सिम का डाटा इस्तेमाल करेगा।  
 

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 कीमत और उपलब्धता 

Samsung Galaxy M13 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की भारत में कीमत Rs. 13,999 है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 15,999 है। Samsung Galaxy M13 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत Rs. 11,999 है। वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 13,999 है। 

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 को सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन और कुछ रिटेल स्टोर्स से 23 जुलाई से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में उपलब्ध है। सैमसंग ने एक स्पेशल लॉन्च ऑफर भी पेश किया है जिसके अंतर्गत ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को Rs. 1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 


Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स 

ड्यूल-सिम Samsung Galaxy M13 5G एंड्राइड 12.0- पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 400 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC के साथ 6GB रैम दी गई है। इसकी रैम को सैमसंग रैम प्लस फीचर के साथ 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोज और वीडियोज के मामले में, Galaxy M13 5G ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy M13 5G में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में Wi-Fi, 5G (11 5G बैंड्स), और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह Samsung Knox security के साथ आता है। फोन का वजन 195 ग्राम है। 
 

Samsung Galaxy M13 स्पेसिफिकेशन्स 


यह फोन एंड्राइड 12.0 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 480 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में Exynos 850 SoC के साथ 6GB तक रैम दी गई है। इसमें भी रैम को सैमसंग रैम प्लस फीचर के साथ 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोज और वीडियोज के लिए, Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाईड एंगल शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy M13 में 128GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें तो फोन में Wi-Fi, 4G LTE, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दी गई है। स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी के साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
  2. Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा भद्दा मैसेज, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुआ बैन
  3. NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से कैप्चर की महाकुंभ की हैरतअंगेज पिक्चर्स
  4. चाइनीज AI स्टार्टअप का DeepSeek अमेरिकी ChatGPT को पछाड़ बना टॉप फ्री ऐप!
  5. लंबे समय बाद HTC ला रही है दो नए स्मार्टफोन! Google Play Console पर हुए लिस्ट
  6. गूगल क्रोम के यूजर्स को हाई रिस्क की चेतावनी, करना होगा अपडेट
  7. Nothing 4 मार्च को नया स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  10. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »