Samsung Galaxy M11 को होल-पंच डिस्प्ले के साथ जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी एम11 को एक नए रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और चुनिंदा स्पेसिफिकेशन के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के बारे में Techie Jerry नाम की वेबसाइट द्वारा दी गई। इसमें फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ नज़र आ रहा है। यह फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ स्थित है। फोन के निचले हिस्से का बॉर्डर थोड़ा चौड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy M11 की स्क्रीन 720x1560 रिजॉल्यूशन वाली होगी और पिक्सल डेनसिटी 280 पीपीआई। हालांकि, स्क्रीन साइज़ लिस्ट नहीं किया गया है। पिक्सल डेनसिटी और रिजॉल्यूशन के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि स्क्रीन 6.1 इंच के आसपास होगी। लीक के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू होगा। यह भी पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एम11 एंड्रॉयड 10 पर अधारित सैमसंग वन यूआई कोर 2.0 पर काम करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 को जनवरी में वाई-फाई अलाइंस की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इससे साफ था कि फोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला है। यह फोन वाई-फाई अलाइंस वेबसाइट पर
Samsung Galaxy M31 और
Samsung Galaxy A11 के साथ लिस्ट हुआ था।
दिसंबर 2019 में गैलेक्सी एम11 पर काम चलने की जानकारी सबसे पहले सामने आई थी। इस दौरान पता चला था कि फोन 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।