अभी तक लॉन्च नहीं किए गए सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) और गैलेक्सी जे7 (2016) को लेकर नई जानकारी सामने आई है। ख़बर है कि इन दोनों हैंडसेट को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिल गया है। सर्टिफिकेशन के कागज़ातों से इन हैंडसेट के मॉडल नंबर और ब्लूटूथ वर्ज़न का ही पता चल पाया है।
एसआईजी सर्टिफिकेशन के कागज़ातों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) को SM-J5108 का कोडनेम दिया गया है जबकि गैलेक्सी जे7 (2016) को SM-J7108 मॉडल नंबर। दोनों ही हैंडसेट में ब्लूटूथ वी4.1 फ़ीचर होंगे। इसकी जानकारी सबसे पहले जीएसएमएरिना ने दी।
इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया था। इसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर कॉरटेक्स ए53 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम है। बेंचमार्क साइट पर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर को लिस्ट किया गया है।
जीएफएक्सबेंच वेबसाइट से पता चला है कि गैलेक्सी जे7 (2016) में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-टी830 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। इसमें से यूज़र के लिए सिर्फ 11 जीबी उपलब्ध होंगे। हैंडसेट को 12 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों ही कैमरे से फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। अन्य फ़ीचर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) को
जीएफएक्सबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया था। इसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें गेस्चर सपोर्ट भी मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट, एड्रेनो 306 जीपीयू और 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसमें सिर्फ 11 जीबी यूज़र के लिए उपलब्ध होंगे। लिस्टिंग में 12 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरा और 4.7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का ज़िक्र है। कैमरे से आप फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, ब्लूटूथ, जीपीएस, लाइट सेंसर, एनएफसी, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वाई-फाई कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।