सैमसंग के गैलेक्सी जे2 प्रो और गैलेक्सी जे2 (2017) भारत में सस्ते हो गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 7,690 रुपये और 6,590 रुपये मिलेंगे। हैंडसेट नई कीमत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में बुधवार से उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी जे2 प्रो को अभी तक नई कीमत में ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। इसमें सैमसंग के अपने ऑनलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेज़न शामिल हैं। हालांकि,
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) सस्ते में अमेज़न पर उपलब्ध है। बता दें कि
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो को जुलाई 2016 में
लॉन्च किया गया था। इस वक्त कीमत 9,890 रुपये थी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) बीते साल
अक्टूबर में 7,390 रुपये में लॉन्च हुआ था।
कीमत में कटौती के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
ट्विटर के ज़रिए दी। गैजेट्स 360 ने सैमसंग से कीमत में कटौती की पुष्टि की है।
कीमत कम होने के बाद सैमसंग को उम्मीद है कि वह इन किफायती हैंडसेट के दम पर बजट मार्केट में अपनी हिस्सेदारी मजबूत रखने में कामयाब होगी। हाल के दिनों में सैमसंग के इन हैंडसेट को चीनी कंपनी शाओमी के लोकप्रिय प्रोडक्ट
Xiaomi Redmi Y1 Lite और
Xiaomi Redmi 5A से मज़बूत चुनौती मिली है। इस बाबत ही कंपनी ने गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) को भी पेश किया था। लेकिन यह मॉडल अभी तक भारत नहीं पहुंचा है।
Samsung Galaxy J2 Pro के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस हैंडसेट में ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में एफ/2.2 अपर्चर वाला लेंस है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
4जी एलटीई को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 142.4 X 71.1 X 8.0 मिलीमीटर है।
Samsung Galaxy J2 (2017) के स्पेसिफिकेशन
एंड्रॉयड नूगा पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इसमें से सिर्फ 4.3 जीबी यूज़र के लिए उपलब्ध है। ऐसे में काम आएगा 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट।
गैलेक्सी जे2 (2107) में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। डुअल सिम हैंडसेट यूएसबी ओटीजी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। हैंडसेट को मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 130 ग्राम। हैंडसेट की बैटरी 2000 एमएएच की है।