Samsung Galaxy F55 5G का लॉन्च अब 27 मई को होने जा रहा है। इससे पहले कंपनी फोन को 17 मई को पेश करने वाली थी। लॉन्च से पहले अब इस फोन के प्राइस डिटेल भी सामने आ गए हैं। बैक पैनल वेगन लैदर फिनिश के साथ आने वाला है। यह खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन में 12 जीबी तक रैम देखने को मिल सकती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। आइए जानते हैं अब प्राइस कितना होगा, जो कि लॉन्च से पहले लीक हो गया है।
Samsung Galaxy F55 5G price in India (Rumoured)
Samsung Galaxy F55 5G के लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। पॉपुलर टिप्स्टर अभिशषेक यादव ने इसका खुलासा किया है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 बताई गई है। जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 बताई गई है। वहीं 12 जीबी का टॉप वेरिएंट 12GB+256GB के लिए ₹32,999 में आने वाला है। फोन
Flipkart पर काफी समय से टीज किया जा रहा है।
Samsung Galaxy F55 5G Specifications (Expected)
Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस काफी समय से चर्चा में है। फोन में 6.7 इंच का Super AMOLED Plus डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है। यह डिस्प्ले फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आने वाला है। फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। प्रोसेसिंग की बात करें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो सैमसंग के इस फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर आने की संभावना है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
फोन में 5000mAh बैटरी बताई गई है। साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का जिक्र भी लंबे समय से होता आ रहा है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें यह फोन Android 14 के साथ आएगा, जिसके ऊपर सैमसंग का One UI 6.0 देखने को मिल सकता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। इसमें Knox Security, Quick Share, Voice Focus जैसे फीचर्स भी होंगे। कंपनी चार बार का Android OS अपग्रेड देगी और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगी।