Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को बहुत जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। फोन के ऑफिशियल रेंडर्स को एक जाने-माने
टिप्सटर ने लीक किया है। कहा जाता है कि यह लेदर बैक डिजाइन के साथ आएगा। इसे चीन में लॉन्च किए गए Galaxy C55 का रीब्रैंड वर्जन कहा जा रहा है। फोन को लिस्टिंग वेबसाइट गीकबेंच (Geekbench) पर भी देखा गया है। वहां से फोन के प्रोसेसर, रैम और एंड्रॉयड ओएस के बारे में जानकारी मिली है। कहा जाता है कि फोन को ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लिया जा सकेगा।
Samsung Galaxy F55 5G की गीकबेंच
लिस्टिंग बताती है कि इस फोन में क्वॉलकॉम का ‘स्नैपड्रैगन 7 जेन 1' प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि लिस्टिंग में प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन सीपीयू कॉन्फिगरेशन और जीपीयू डिटेल से यह अनुमान लगाया जा सकता है।
गीकबेंच से यह भी पता चलता है कि अपकमिंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में 8जीबी रैम दी जाएगी। यह एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा। फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 843 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2307 पॉइंट्स मिले। फोन के बाकी स्पेक्स का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि यह Galaxy C55 के जैसे हो सकते हैं।
बात करें Galaxy C55 की तो इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वह 120Hz का रिफ्रेाश् रेट ऑफर करता है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। यह 5 हजार एमएएच की बैटरी ऑफर करता है, जिसके साथ 45 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है।
Galaxy C55 में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी 50 एमपी का है। बैक में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा भी है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर सैमसंग के One UI 6.1 की लेयर है।