Samsung Galaxy F14 5G Launched: साउथ कोरियन टेक दिग्गज Samsung ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F14 5G को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल ही में Samsung Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G लॉन्च किए गए थे। Galaxy F14 में 12GB RAM और 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत (
Samsung Galaxy F14 5G Price In India) आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy F14 5G Price In India
Samsung Galaxy F14 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
12,990 रुपये है। वहीं 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। Samsung ने Galaxy F14 को तीन कलर ऑप्शन OMG Black, GOAT Green और BAE Purple में पेश किया है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन Flipkart और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 मार्च, 2023 से उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F14 Features Specifications
Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इनफिनिटी वी नॉच वाली यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह SamsungExynos 1330 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हालांकि RAM को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के जरिए 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F14 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy F14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI Core 5.1 पर काम करता है। कंपनी 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैमर दिया गया है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।