Samsung Galaxy A90 से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं, अब हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ए90 की रेंडर (ग्राफिक्स से बनी) वीडियो लीक हो गई है। वीडियो में Galaxy A90 का इनोवेटिव स्लाइडर और रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल नज़र आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में Galaxy A सीरीज़ के कई स्मार्टफोन लीक हुए हैं। बता दें कि 10 अप्रैल 2019 को सैमसंग (Samsung) का ग्लोबल लॉन्च इवेंट भी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Galaxy S सीरीज़ के लॉन्च के बाद Samsung ने अपना पूरा ध्यान अपनी नई गैलेक्सी ए सीरीज़ पर केंद्रित कर दिया हो।
Samsung Galaxy A90 पहले भी कई बार लीक हुआ है, कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ के लिए बनाई माइक्रोसाइट पर भी Galaxy A90 को लिस्ट किया गया था। हाल ही सामने आई रेंडर वीडियो में नॉचलेस डिजाइन और स्लाइडर मैकेनिजम है जिसमें रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिल रही है।
रेंडर वीडियो को Waqar Khan द्वारा
पोस्ट किया गया है। कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि Galaxy A90 नॉचलेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि
गैलेक्सी ए90 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
वीडियो में नॉचलेस डिजाइन की झलक तो देखने को मिली लेकिन इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं है। इसके बजाय स्लाइडर मैकेनिजम है जो रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखने से पता चलता है कि सेल्फी के लिए रियर डुअल कैमरा सेटअप ही रोटेट हो रहा है। एक अन्य टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने भी इस लीक को
कंफर्म करते हुए ट्वीट किया है। एक अन्य टिप्स्टर ने भी
ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि Galaxy A90 में स्लाइडिंग और रोटेटिंग कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है।
वीडियो से यह बात भी सामने आई है कि Galaxy A90 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। अभी यह कह पाना संभव नहीं होगा कि डिवाइस में फेस रिकग्निशन सपोर्ट होगा या नहीं।
Samsung 10 अप्रैल 2019 को आयोजित इवेंट के दौरान Galaxy A90 से पर्दा उठा सकती है। लॉन्च इवेंट के दौरान ही डिवाइस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी सामने आएगी।