Samsung Galaxy A8+ (2018) को भारत में एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) के लिए जारी हुआ यह अपडेट फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और वन यूआई (OneUI) के साथ आ रहा है। इस माह के शुरुआत में Samsung Galaxy A8+ (2018) को रूस में एंड्रॉयड पाई अपडेट मिला था। Galaxy A8+ (2018) को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 6 इंच के फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में
Galaxy A8+ (2018) को मिले नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A730FXXU4CSCD है और इसका फाइल साइज़ 1233.38 एमबी है। यह बात थोड़ी निराश करने वाली है कि मार्च 2019 खत्म होने वाला है लेकिन यह अपडेट फिर भी फरवरी 2019 सिक्योरिटी पैच के साथ रोल आउट किया गया है।
लेकिन यह बात अच्छी है कि इस माह के शुरुआत में रूस में अपडेट देने के बाद कंपनी अब भारत में अपडेट को रोल आउट कर रही है। अगर आपको अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > Software update > Download अपडेट मैनुअली में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। याद करा दें कि Samsung Galaxy A8+ (2018) को भारत में पिछले साल जनवरी में
लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A8+ (2018) स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) में 6 इंच का फुलएचडी+ (1080x2220 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। सैमसंग ने इस हैंडसेट में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
डुअल कैमरा सेटअप के अलावा, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।