108MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

दोनों स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 की लेयर पर चलते हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 29 मार्च 2022 14:43 IST
ख़ास बातें
  • Galaxy A73 5G में AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है
  • दोनों ही स्‍मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली है
  • यानी ये काफी हद तक धूल और पानी के असर से बचे रहते हैं

कंपनी ने चार साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड के साथ पांच साल के सिक्‍योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Photo Credit: Samsung India

Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन को मंगलवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया। 
Galaxy A73 5G फोन A सीरीज में सबसे नया है। यह 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले सुपर AMOLED+ डिस्प्ले के साथ आता है। दूसरी ओर, Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में दुनियाभर में अनवील किया गया था। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला  AMOLED डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर की खूबियां हैं। दोनों ही स्‍मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली है। यानी ये काफी हद तक धूल और पानी के असर से बचे रहते हैं। 
 

Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G की उपलब्‍धता 

Samsung Galaxy A73 5G स्‍मार्टफोन को ऑसम ग्रे, ऑसम मिंट और ऑसम वाइट कलर में बेचा जाएगा। वहीं, Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन ऑसम ब्‍लैक, ऑसम ब्‍लू, ऑसम पीच और ऑसम वाइट शेड्स में उपलब्‍ध होगा। कंपनी ने कहा कि Galaxy A73 5G की प्री-बुकिंग आने वाले दिनों में सैमसंग डॉट कॉम, प्रमुख रिटेल स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन पोर्टल पर होगी। यह दो अलग-अलग वेरिएंट- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्‍टोरेज में उपलब्ध होगा। फोन की सही उपलब्धता और कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। Galaxy A33 5G की कीमत और उपलब्‍धता के बारे में भी अभी जानकारी नहीं दी गई है। इस महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy A33 5G को यूरोप में 369 यूरो (लगभग 30,800 रुपये) में पेश किया गया था। 
 

Samsung Galaxy A73 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन, एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड One UI 4.1 की लेयर पर चलता है। कंपनी ने चार साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड के साथ पांच साल के सिक्‍योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल से प्रोटेक्‍ट किया गया है। Galaxy A73 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन रैम प्लस फीचर के साथ आता है, जो इनबिल्ट स्टोरेज का इस्‍तेमाल करके रैम को 16GB तक बढ़ा देता है।

फोन में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। बैक में कुल कितने कैमरे हैं, यह जानकारी मिलना अभी बाकी है। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। फोन में 256GB तक इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्‍टीरियो स्‍पीकर्स से लैस इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

Samsung Galaxy A33 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह स्‍मार्टफोन भी One UI 4.1 की लेयर वाले एंड्रॉयड 12 पर चलता है। कंपनी ने चार साल के Android OS अपग्रेड और पांच साल के सिक्‍योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। Galaxy A33 5G में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। 

सेल्‍फी के लिए 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में दिया गया है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है, जो 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 256जीबी तक स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  2. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  3. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  4. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  5. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  2. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  4. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  5. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  6. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  7. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  8. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  9. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.