Samsung Galaxy A70 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ा जा सकता है, जो इस सीरीज का किफायती वेरिएंट होगा। फोन को कंपनी गैलेक्सी ए70ई के नाम से लॉन्च कर सकती है, जिसका एक एक रेंडर देखने को मिला है। रेंडर में फोन की डिस्प्ले इन्फिनिटी-वी स्टाइल यानी वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ देखा जा सकता है। यह फोन काफी हद तक गैलेक्सी ए70एस के जैसा लगता है, जो गैलेक्सी ए70 के समान था, लेकिन उससे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले मेन कैमरा के साथ आता था। Galaxy A70e में काफी मोटी बेज़ल देखने को मिलती है।
OnLeaks और CompareRaja द्वारा साझा किए गए
सैमसंग गैलेक्सी ए70ई के लीक-आधारित रेंडरर्स में फोन के पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ-साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा गया है। यदि इन रेंडर्स पर भरोसा किया जाए तो फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, सिंगल स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन होंगे और फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक को भी बरकरार रखा जाएगा है। लीक हमें यह भी बताता है कि Galaxy A70e ब्लैक और व्हाइट रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A70e की स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन Gizmochina ने दावा किया है कि फ्लैट ऐज के साथ स्क्रीन 6.1-इंच साइज़ की होगी। यह
गैलेक्सी ए70 का बजट वेरिएंट होगा, जो मार्केट में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, 6.70-इंच (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, 128 जीबी और 4500 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।
इसमें पीछे की तरफ 32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप आता है। दूसरी ओर
गैलेक्सी ए70एस में भी ठीक गैलेक्सी ए70एस से मेल खाते स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, लेकिन इसका कैमरा सेटअप 32-मेगापिक्सेल के बजाय 64-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ आता है।