Samsung ने हाल ही में Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि कंपनी के पिटारे में गैलेक्सी ए सीरीज़ के और हैंडसेट हैं। जानकारी मिली है कि कंपनी Samsung Galaxy A60 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि सैमसंग का यह हैंडसेट अगले महीने आएगा। सोमवार को Samsung Galaxy A60 के बारे में ऑनलाइन जानकारी सार्वजनिक हुई। दरअसल, इस फोन के स्पेसिफिकेशन सैमसंग के आंतरिक कागज़ात से लीक हो गए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब इस फोन के बारे में जानकारी मिली है। पहले खबर मिली थी कि यह फोन एलसीडी स्क्रीन के साथ आएगा।
SlashLeaks की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A60 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले होगा। यह स्नैपड्रैगन 6150 प्रोसेसर से लैस होगा। बता दें कि Snapdragon 6150 एक मि़ड-रेंज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे अभी Qualcomm द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है। अन्य फीचर की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें पिछले हिस्से पर 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
इसके अलावा Galaxy A60 हैंडसेट 6 जीबी/ 8 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4,500 एमएएच बैटरी से लैस होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की खबर है। बाकी स्पेसिफिकेशन अभी भी रहस्य हैं।
लीक हुए आंतरिक कागज़ातों की मानें तो Samsung अपने गैलेक्सी ए60 स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
दूसरी तरफ, गैलेक्सी ए सीरीज़ के एक और फोन Galaxy A40 की
कीमत लीक हुई है। दावा किया गया है कि यह यूरोप में जल्द ही 249 यूरो (करीब 20,000 रुपये) में लॉन्च होगा।