Samsung Galaxy A56 5G अब लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। लगातार एक के बाद एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के बाद, अब स्मार्टफोन कथित तौर पर Samsung सपोर्ट पेज पर लिस्ट हुआ है। यहां स्मार्टफोन के मॉडल नेम की पुष्टि नहीं होती है, लेकिन मॉडल नंबर वही है, जिसे पहले विभिन्न सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुके हैं। Samsung Galaxy A56 5G के 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung के Exynos 1580 SoC पर काम करेगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन Android 15-बेस्ड One UI से लैस हो सकता है, लेकिन अभी तक स्किन के वर्जन की जानकारी बाहर नहीं आई है।
मॉडल नंबर SM-A566E/DS और SM-A566B/DS के साथ एक Samsung स्मार्टफोन का
सपोर्ट पेज लाइव हुआ है। इसे Samsung Galaxy A56 5G माना जा रहा है, क्योंकि समान मॉडल नंबर के साथ इसे पहले भी कई
सर्टिफिकेशन्स प्राप्त हो चुके हैं। सपोर्ट पेज भारत और यूके के लिए सैमसंग वेबसाइट पर लाइव हुआ है, जिसे पहले MySmartPrice द्वारा
स्पॉट किया गया था। मॉडल नंबर में मौजूद E और B अक्षर कथित तौर पर भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट को दर्शाते हैं। वहीं, DS टैग इशारा देता है कि यह डुअल-सिम डिवाइस होगा।
सपोर्ट पेज लिस्टिंग अपकमिंग सैमसंग डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन इससे यह कंफर्म होता है कि डिवाइस मार्केट में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इससे पहले, मॉडल नम्बर SM-A566E/DS को
FCC सर्टिफिकेशन मिला था, जिससे पता चला था कि फोन में GSM, WCDMA, LTE FDD और 5G सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, इसमें कई 5G - n1, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41, 66, 77 और 78 शामिल होंगे। डिवाइस Bluetooth, NFC, GNSS, और Wi-Fi (802.11.b/g/n/a/ac/ax) जैसे बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस होगा।
कुछ पुरानी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग और Geekbench टेस्टिंग की बात करें, तो अपकमिंग Galaxy A56 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4905mAh रेटेड बैटरी, यानी मोटे तौर पर 5000mAh बैटरी मिल सकती है। फोन के Exynos 1580 SoC के साथ आने की संभावना है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में रियर में पिल शेप का कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें बेजल काफी पतले होंगे। फोन के टॉप राइट में 'Key Island' मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि यह Android 15-बेस्ड One UI पर चलेगा।