भारत में Samsung Galaxy A53 5G की कीमत में कटौती हुई है जो कि फिलहाल बिक्री के लिए कई ऑफिशियल साइट्स पर 31,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा कोर Exynos 1280 SoC और 8GB RAM से लैस है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला सेंसर है। आइए इस स्मार्टफोन और इसकी कीमत में कटौती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A53 5G की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो
Samsung Galaxy A53 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है, लेकिन घटकर 31,499 रुपये हो गई है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से घटकर 32,999 रुपये हो गई है। कीमत में कटौती
अमेजन,
क्रोमा,
फ्लिपकार्ट,
विजय सेल्स के साथ-साथ सैमसंग की ऑफिशियल
वेबसाइट समेत कई वेबसाइट्स पर नजर आ रही है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह फोन की कीमतों में स्थायी कटौती होगी या सिर्फ अस्थायी है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach और Awesome White कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A53 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy A53 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Exynos 1280 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और पानी से बचाव रखती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।