Samsung Galaxy A51 को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब पिछली कुछ रिपोर्ट से इशारा मिला है कि कंपनी गैलेक्सी ए51 के 5G वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 5ए वेरिएंट की तस्वीरे लीक हुई थी और अब स्मार्टफोन को मिला वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन इस बात को काफी हद तक साफ कर देता है कि हम जल्द ही Samsung Galaxy A51 5G को मार्केट में देखने वाले हैं। सर्टिफिकेशन साइट पर गैलेक्सी ए51 5जी को SM-A516N कोडनेम के साथ देखा गया है।
GSMArena द्वारा
देखे गए Wi-Fi Alliance
सर्टिफिकेशन में Galaxy A51 5G को मॉडल नंबर SM-A516N के साथ देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए51 5जी मॉडल 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी पर वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी सपोर्ट के साथ आएगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन Android 10 के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है यह One UI 2 कस्टम स्किन होगी।
हाल ही में
Samsung Galaxy 51 5G की तस्वीर लीक हुई थी, जिसमें नए वेरिएंट का डिज़ाइन सैमसंग
गैलेक्सी ए51 एलटीई मॉडल के समान दिखाई दिया था। फोन में मौजूदा गैलेक्सी ए51 के समान होल-पंच इन्फिनिटी-ओ फ्रंट पैनल और बैक पर एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल देखा गया था। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी की इस कथित तस्वीर में फोन का बैक पैनल गैलेक्सी ए51 के एलटीई वेरिएंट की तुलना में एक अलग पैटर्न के साथ दिखाई दिया था।
यह अनुमान लगाया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी, स्पेसिफिकेशन के मामले में भी एलटीई वेरिएंट के समान होगा। हालांकि, सैमसंग को गैलेक्सी ए51 के चिपसेट को बदलना पड़ सकता है, क्योंकि गैलेक्सी ए51 एलटीई में Exynos 9611 चिपसेट आता है, जो 5G सपोर्ट नहीं करता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ए51 को भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एक ऑक्टा-कोर Exynos 9611 चिपसेट पर चलता है, जो 6 जीबी रैम के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है।
Galaxy A51 LTE के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल शूटर है।