Samsung Galaxy A36 बिल्कुल नए कैमरा सेटअप के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए 360 डिग्री डिजाइन रेंडर

हाल ही में एक Samsung डिवाइस को मॉडल नंबर SM-A366E/DS और SM-A336U के साथ FCC सर्टिफिकेशन मिलने की खबर आई थी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 14 फरवरी 2025 20:06 IST
ख़ास बातें
  • रेंडर फोन को चार कलर ऑप्शन में दिखाते हैं
  • पिछले मॉडल्स की तरह इसमें फ्लैट डिस्प्ले और सेंटर होल-पंच कट शामिल है
  • स्मार्टफोन काफी हद तक Samsung Galaxy A56 के समान लगता है

Samsung Galaxy A35 5G (ऊपर तस्वीर में) के सक्सेसर के रूप में पेश हो सकता है Galaxy A36 5G

Samsung Galaxy A36 को लेकर हलचल तेज हो गई है। स्मार्टफोन मॉडल को हालिया महीनों में कई सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुके हैं और साथ ही इसे कई देशों के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर भी देखा जा चुका है। स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो चुका है, जो इसके भारत आगमन की ओर इशारा देता है। अब, कथित Samsung Galaxy A36 के 360 डिग्री रेंडर को लीक किया गया है, जो इस अपकमिंग स्मार्टफोन के पूरे डिजाइन को दिखाता है। इससे पता चलता है कि पिछले Galaxy A35 की तुलना में Galaxy A36 के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव किया गया है।

पॉपुलर टिप्सटर ईवन ब्लास ने Samsung Galaxy A36 के 360 डिग्री डिजाइन रेंडर को शेयर (via Gizmochina) किया है। रेंडर फोन को चार कलर ऑप्शन में दिखाते हैं। समाने की ओर पिछले A-सीरीज मॉडल्स के समान फ्लैट डिस्प्ले, सेंटर होल-पंच कटआउट और तुलनात्मक रूप से पतले बेजल्स व चिन मौजूद हैं। वहीं, पीछे की ओर कैमरा मॉड्यूल में Galaxy A35 की तुलना में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। अपकमिंग स्मार्टफोन काफी हद तक Samsung Galaxy A56 के समान लगता है, जिसके रेंडर हाल ही में लीक हुए थे। इसमें एक वर्टिकल पिल-शेप मॉड्यूल में तीन कैमरा रिंग दिखाई देती हैं, जबकि LED फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है।

इसके अलावा, फिलहाल टिप्सटर की ओर से कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में एक Samsung डिवाइस को मॉडल नंबर SM-A366E/DS और SM-A336U के साथ FCC सर्टिफिकेशन मिलने की खबर आई थी। इस मॉडल नंबर को पहले भी कुछ सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा जा चुका है और इसे Samsung Galaxy A36 5G के साथ जोड़ा जाता है। डेटाबेस लिस्टिंग ने इशारा दिया कि Samsung डिवाइस में GSM, WCDMA, LTE और 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा। यह करीब 14 5G बैंड के साथ आएगा। इसमें ब्लूटूथ, NFC, Wi-Fi 802.11b/g/n/a/ac/ax और GNSS जैसे बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मौजूद होंगे।

इसके अलावा, लिस्टिंग में EP-TA800 मॉडल नंबर वाले चार्जर भी दिखाई दिया, जिसके साथ EP-DA705 मॉडल नंबर की डेटा केबल थी। रिपोर्ट ने संकेत दिया कि TUV सर्टिफिकेशन बताता है कि EP-TA800 चार्जर 9V और 2.77A पावर आउटपुट देता है, जो आगे इशारा देता है कि अपकमिंग Samsung Galaxy A36 5G 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।

समान मॉडल नंबर के साथ पहले इस फोन को GCF पर लिस्टेड देखा जा चुका है। मॉडल नंबर में मौजूद DS अक्षर डुअल-सिम सपोर्ट की ओर संकेत करता है। समान मॉडल नंबर को कई देशों के लिए Samsung वेबसाइट पर लिस्टेड देखा जा चुका है। हालांकि, किसी भी लिस्टिंग में इस मॉडल नंबर के मॉनिकर या इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी प्राप्त नहीं होती है।
Advertisement

अपकमिंग A-सीरीज मॉडल Galaxy A35 5G के सक्सेसर के रूप में आ सकता है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें Exynos 1580 SoC और 8GB रैम मिल सकती है। Samsung Galaxy A36 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा होगा। फ्रंट में कंपनी इस बार बदलाव कर सकती है क्योंकि सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल की बजाए 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। लेकिन कहा गया है कि भले ही मेगापिक्सल कम होगा लेकिन कंपनी इसका सेंसर अपग्रेड करेगी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 18 की कीमत पर हुआ खुलासा, नहीं होगा iPhone 17 से बहुत ज्यादा महंगा!, जानें क्या है प्लान?
  2. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  3. अमेरिका में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट बढ़ने से बिटकॉइन माइनिंग में हुई गिरावट
#ताज़ा ख़बरें
  1. IIT जाने की तैयारी मुफ्त में कराएगा Google Gemini AI, ऐसे शुरू करें JEE एग्जाम प्रेप
  2. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  3. आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!
  4. धरती में कहां से आया था पानी? अब चांद की मिट्टी से निकली बिल्कुल नई कहानी
  5. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  6. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  7. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  8. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  9. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  10. VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.