Samsung Galaxy A31 कंपनी के आगामी स्मार्टफोन की लिस्ट में है और पिछले कुछ समय से कई बार लीक्स के सुर्खियां बटोर चुका है। इन सभी लीक्स और अफवाहों से अब तक यह अनुमान लग चुका है कि यह आगामी सैमसंग फोन कैसा होगा। पिछली लीक्स में फोन में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल होने की जानकारी मिल चुकी है। अब सैमसंग गैलेक्सी ए 31 को वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे इस स्मार्टफोन के जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की जानकारी मिलती है।
गैलेक्सी ए31 के वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर
देखे जाने की यह
जानकारी SamMobile द्वारा दी गई थी। हालांकि किसी फोन के ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन से लॉन्च की पुष्टी नहीं होती है, लेकिन यह अंदाज़ा जरूर मिलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च होगा। सैमसंग ने फरवरी 2019 में
Galaxy A30 को लॉन्च किया था, जिसकी सेल मार्च 2019 में शुरू हुई थी। अब क्योंकि फोन को लॉन्च हुए एक साल हो गया है, इसलिए संभव है कि सैमसंग जल्द ही इसके अपग्रेड Galaxy A31 को लॉन्च करे।
पिछली लीक से हमें यह जानकारी मिल थी कि
सैमसंग गैलेक्सी ए31 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आएगा। यदि यह सच होता है तो निष्चित तौर पर यह गैलेक्सी ए30 के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा, क्योंकि सैमसंग ने गैलेक्सी ए30 में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है। कुछ अफवाहें यह भी इशारा करती है कि Galaxy A31 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक मैक्रो कैमरा लेंस होगा।
वाई-फाई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी ए31 SM-A315F/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। मॉडल नाम में शामिल डीएस अक्षर फोन के डुअल-सिम डिवाइस होने की तरफ इशारा करता है। लिस्टिंग में डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट की जानकारी भी मिलती है और साथ ही यह भी पता चलता है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई कस्टम स्किन के साथ आएगा।