Samsung 2 मार्च को लॉन्च कर रही है ये 3 नए Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

Samsung Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 भारत में 2 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 फरवरी 2025 12:48 IST
ख़ास बातें
  • Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 भारत में 2 मार्च को लॉन्च होंगे
  • इच्छुक ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट पर इनके लिए रजिस्टर भी कर सकते हैं
  • नए Galaxy A-सीरीज हैंडसेट्स को छह साल के लिए OS अपडेट्स मिलेंगे
Samsung भारत में अपने तीन Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनके 2 मार्च को लॉन्च होने की पुष्टि की जा चुकी है। इन तीन हैंडसेट के Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 होने की उम्मीद है, जिन्हें हालिया समय में कंपनी के आधिकारिक सपोर्ट पेज पर में देखा जा चुका है। इनके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है। इसके अलावा, इनके ऑफिशियल एक्सेसरीज के 100 से ज्यादा रेंडर्स ने डिजाइन का खुलासा भी किया था। हम यहां इन स्मार्टफोन्स के अभी तक मिले डिटेल्स को विस्तार से शेयर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 भारत में 2 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं। भारत में इच्छुक ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट पर बने लैंडिंग पेज पर इनके लिए रजिस्टर भी कर सकते हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि इन तीनों Galaxy A-सीरीज हैंडसेट्स को छह साल के लिए OS अपडेट्स मिलेंगे। Galaxy A26, A36 और A56 के Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ आने की उम्मीद है।

पिछली लीक और अफवाहों के आधार पर Galaxy A26 5G में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.64 इंच या 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो कि FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगा। फोन Exynos 1280 चिपसेट के ओवरक्लॉक्ड वर्जन पर काम कर सकता है। हालांकि, कुछ अफवाहें बताती हैं कि इसमें Exynos 2400e SoC दिया जा सकता है। आपको बता दें कि Exynos 2400e फ्लैगशिप Exynos 2400 का थोड़ा डाउनक्लॉक किया गया वर्जन है। यह ज्यादा प्रीमियम Galaxy S24 FE को पावर देने का काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, फोन अपने पिछले मॉडल के मुकाबले में छोटी बैटरी दे सकता है जो कि 5,000 से कम होकर 4,565mAh होने की संभावना है।

वहीं, दूसरी ओर हाल ही में एक पॉपुलर टिप्सटर ने Samsung Galaxy A36 के 360 डिग्री डिजाइन रेंडर को शेयर किया था। रेंडर ने फोन को चार कलर ऑप्शन में दिखाया। समाने की ओर पिछले A-सीरीज मॉडल्स के समान फ्लैट डिस्प्ले, सेंटर होल-पंच कटआउट और तुलनात्मक रूप से पतले बेजल्स व चिन मौजूद थे। वहीं, पीछे की ओर कैमरा मॉड्यूल में Galaxy A35 की तुलना में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। इसमें एक वर्टिकल पिल-शेप मॉड्यूल में तीन कैमरा रिंग दिखाई देते हैं, जबकि LED फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है।  Galaxy A36 5G में 10V 4.5A चार्जिंग सपोर्ट मिस सकता है। ऐसा हो सकता है कि फोन 45W फास्ट चार्जिंग से लैस हो। फोन Exynos 1580 SoC और 8GB रैम के साथ आ सकता है। 

Samsung Galaxy A56 के 360 डिग्री इमेज को भी लीक किया जा चुका है। इसमें फोन चार कलर वेरिएंट्स- grey, pink, black, और green में दिखाई दिया था। रियर कैमरा सेटअप में तीनों सेंसर एक सिंगल आइलैंड में प्लेस किए गए हैं। साथ में LED फ्लैश यूनिट भी है। फोन की राइट स्पाइन पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई दिए थे। फोन का बैक पैनल ग्लास का बना हो सकता है। सैमसंग का Galaxy A56 फोन एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आ सकता है। फोन में पंच होल AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसके बेजल्स काफी पतले बताए जा रहे हैं। हालांकि बॉटम साइड में चिन थोड़ी मोटी हो सकती है।
Advertisement

Galaxy A56 5G 6.7 इंच का Dynamic AMOLED पैनल मिल सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें  Exynos 1580 चिपसेट आ सकता है। रैम 12 जीबी और स्टोरेज 256 जीबी तक हो सकती है। Galaxy A56 में 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग आ सकती है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा होगा जिसमें मेन लेंस 50MP का बताया जा रहा है। फ्रंट में फोन 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  2. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Realme के स्मार्टफोन्स, TWS और अन्य प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  5. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  7. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  8. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  9. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.