साउथ कोरियन कंपनी Samsung अपने गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन्स लाइनअप में विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A24 को टर्की में लॉन्च करने वाली है। Samsung ने
Galaxy A14,
Galaxy A34 5G और
Galaxy A54 5G स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉन्च किया था। अब तक Galaxy A24 4G को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट और डाटाबेस पर देखा जा चुका है। Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन से संबंधित कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट में आगामी सैमसंग फोन के डिजाइन रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए Samsung Galaxy A24 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A24 की कीमत और उपलब्धता
TechOutlook की
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A24 को अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 190 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) होगी। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसी समय यह फोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा। एक पुरानी लीक में सुझाव दिया गया था कि यह फोन ब्लैक, डार्क रेड, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर में आएगा। अब ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट्स लीक रेंडर्स में नजर आए हैं।
Samsung Galaxy A24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A24 में 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.0 पर काम करेगा। Samsung Galaxy A24 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 SoC दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग के आगामी फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आने की संभावना है। Samsung Galaxy A24 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट केरगी। डाइमेंशन की बात की जाए तो फोन की लंबाई 162.1mm, चौड़ाई 77.6mm, मोटाई 8.3mm और वजन 195 ग्राम होगा।