Samsung कथित तौर अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A24 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसका सपोर्ट पेज नजर आया है। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी A24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे है।
हालांकि फोन के नाम का
पेज पर साफ तौर पर जिक्र नहीं किया गया है, यह SM-A245F/DS के रूप में मॉडल नंबर के तौर पर नजर आता है जो A24 से संबंधित है। खास बात यह है कि Galaxy A14 के लिए सपोर्ट पेज फरवरी से Samsung इंडिया की वेबसाइट पर भी एक्टिव है। इससे पता चलता है कि आने वाले समय में A14 और A24 दोनों का एक साथ पेश हो सकते हैं।
Samsung Galaxy A24 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy A24 में 6.5 इंच की FHD+ Super AMOLED Infinity-V डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 680 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है। इस फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह
स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Samsung One UI 5.0 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A24 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A24 में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटम्स, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.1 mm, चौड़ाई 77.6 mm, मोटाई 8.3 mm और वजन 195 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए Galaxy A24 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।