Samsung Galaxy A24 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इससे जुड़ी लीक्स के अनुसार, Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Galaxy A24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके रियर पर 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। रेंडर्स के अनुसार, यह फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy A24 पिछले कुछ समय से काफी खबरों में रहा है और Winfuture.de (German) (via SlashLeaks) की एक नई रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन्स और नए रेंडर्स शेयर किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इस स्मार्टफोन को सबसे पहले मिडिल ईस्ट में EUR 200 (करीब 18,000 रुपये) में लेकर आएगा।
रेंडर्स के अनुसार, स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शंस में आएगा। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगी, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन प्लास्टिक फ्रेम एयर बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन में कैमरा बम्प देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाईं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जाएंगे।
Samsung Galaxy A24 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A24 में 6.5 इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आएगा जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 SoC के साथ 4GB रैम दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी A24 एंड्राइड 12 पर काम करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी वाइड सेंसर, 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 128GB की स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।