Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पिछले कई मौकों पर सामने आ चुकी है और अब इस फोन से जुड़ी नई लीक सामने आई है। दरअसल, इस बार सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के कई रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) सामने आए हैं, जिनके जरिए स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन और डिज़ाइन से पर्दा उठा है। इसके साथ गैलेक्सी ए21एस की कीमत के साथ उपलब्धता की भी जानकारी हासिल हुई है। लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि स्क्रीन की ऊपरी बायीं तरफ स्थित होगा। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। आपको बता दें, इससे पहले की लीक में कहा गया था कि गैलेक्सी ए21एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।
Samsung Galaxy A21s price, availability (expected)
WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung Galaxy A21s की शुरुआती कीमत EUR 199 (लगभग 16,200 रुपये) या फिर EUR 209 (लगभग 17,100 रुपये) होगी। फोन का शुरुआती स्टोरेज मॉडल 32 जीबी का होगा, उपलब्धता को लेकर कहा गया है कि यह फोन महीने के अंत तक आ सकता है। पब्लिकेशन ने इस स्मार्टफोन के कई रेंडर्स भी साझा किए हैं, जिनसे फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी हासिल हुई। यह फोन व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है। लीक हुए रेंडर में ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश और वॉल्यूम व पावर बटन दिखा है, जो कि स्क्रीन के दाएं किनारे पर स्थित हैं। फोन का रियर कैमरा सेटअप पिछले हिस्से में ऊपरी बायीं तरफ L शेप में दिया गया है, जो कि आयातकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है।
Samsung Galaxy A21s specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा और इसमें 6.55 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 3 जीबी रैम दिया जाएगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी के विकल्प में मिलेगी, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद होगा।
क्वाड कैमरा सेटअप के रूप में सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। अन्य दो कैमरों को लेकर फिलहाल जानकारी हासिल नहीं हुई है। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में 5,000 एमएएच बैटरी दिए जाने का दावा किया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट और एनएफसी मिलेगा। खबर तो यह भी है कि यह फोन 8.9 एमएम मोटा होगा और इसका वज़न 191 ग्राम होगा।