Samsung की नई Galaxy A-सीरीज़ के अंतर्गत नए Galaxy A20 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग ने रूस में गैलेक्सी ए20 के साथ Galaxy A50 और Galaxy A30 को भी उतारा है। Samsung Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग ब्रांड के इस नए हैंडसेट में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फिलहाल इस बात से अभी पर्दा नहीं उठा है कि Galaxy A20 को आखिर भारत कब लाया जाएगा।
Samsung Galaxy A20 की कीमत
रूस में सैमसंग गैलेक्सी ए20 की कीमत RUB 13,990 (लगभग 15,000 रुपये) है। रूस में यह हैंडसेट
Samsung ब्रैंड स्टोर, ऑथोराइज़ रिटेल स्टोर और सैमसंग के ऑनलाइन-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
प्रेस विज्ञप्ति में फिलहाल इस बात का जिक्र नहीं है कि Galaxy A20 को अन्य मार्केट में आखिर कब तक लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A20 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात Galaxy A20 के कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए20 में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में सैमसंग पे (Samsung Pay) सपोर्ट भी शामिल है। Galaxy A20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, लेकिन फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है या नहीं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.4x74.7x7.8 मिलीमीटर है।