Samsung ने अपने किफायती स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A05s को भारत में सस्ता कर दिया है। A05s में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। आइए सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy A05s पर ऑफर
स्पेशल ऑफर के तहत Samsung Galaxy A05s को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। फोन का 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है, जबकि 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है, लेकिन ऑफर के बाद ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को 11,499 और 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Citibank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) भी मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत
10,499 रुपये हो जाएगी।
Samsung Galaxy A05s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A05s में Full HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 से लैस है। इस फोन में 6GB LPDDR4X रैम दी गई है। एक्टेंडेट रैम फीचर के जरिए 6GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A05s एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A05s के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Samsung Galaxy A05s में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन Light Green, Light Violet और Black कलर में उपलब्ध है।