Samsung Galaxy S24 सीरीज इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। लेकिन उसके लॉन्च से पहले कंपनी A सीरीज का एक और फोन भारत में पेश कर सकती है। यह फोन Samsung Galaxy A05 हो सकता है जिसके लॉन्च से संबंधित एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फोन को Samsung India सपोर्ट वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। अब इस फोन का यूजर मेन्युअल भी लाइव नजर आया है जिससे इस फोन के डिजाइन और बॉडी एलिमेंट्स के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं।
Samsung Galaxy A05 भारत में जल्द पेश हो सकता है। इस फोन के यूजर मेन्युअल को कथित तौर पर कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है। 91मोबाइल्स की
रिपोर्ट की मानें तो फोन का यूजर मेन्युअल
Samsung India पर नजर आया है। जिसमें इसके कई डिजाइन स्पेक्स सामने आए हैं। यूजर मेन्युअल में देखा जा सकता है कि फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। डिस्प्ले पर बेजल्स भी मौजूद हैं।
वॉल्यूम बटन राइट स्पाइन पर हैं जबकि सिम ट्रे को लेफ्ट स्पाइन पर दिखाया गया है। फोन में USB Type-C पोर्ट आने वाला है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिखाई दे रहा है जो कि फोन के बॉटम में मौजूद होगा। रियर पैनल में डुअल कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है। जबकि इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में पेश किया जा सकता है।
इससे पहले कंपनी ने भारत में
Samsung Galaxy A05s को लॉन्च किया था। इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB LPDDR4X रैम दी गई है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Samsung Galaxy A05s में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।