Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कथित रूप से सामने आ चुके है, साथ ही फोन के रेंडर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी भी लीक हुई है। यह फोन कई लीक्स और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च की जानकारी मिलती है। हालांकि, Samsung ने आधिकारिक रूप से आगामी बजट स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 6 जीबी रैम मिल सकती है। आगामी सैमसंग गैलेक्सी ए03एस फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy A03s specifications (expected)
Samsung Galaxy A03s से जुड़ी लेटेस्ट
लीक की जानकारी टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में साझा की है। लीक के मुताबिक, यह फो एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 पर काम करेगा। साथ ही इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेंगे। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आ सकता है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है।
पिछले हफ्ते गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट हुआ था, जिससे इसके मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर होने की जानकारी सामने आई थी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो रेंडर में सामने आ चुका है कि यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट विकल्पों में आएगा।
कीमत की बात करें, तो
लीक के अनुसार Galaxy A03s स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 150 (लगभग 13,100 रुपये) होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए03एस फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जिसकी जानकारी पिछले महीने सामने आई थी जब यह फोन मॉडल नंबर SM-A037F/DS के साथ सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सैमसंग ने गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन यह मॉडल नंबर इससे पहले US FCC website, Wi-Fi Alliance, Bureau of Indian Standards (BIS) certification site, Geekbench benchmarking website और Google Play Console लिस्टिंग पर लिस्ट हो चुका है।