दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट7 में बैटरी फटने की घटनाओं के बाद इसके वैश्विक रिकॉल के बावजूद कंपनी का परिचालन लाभ सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7800 अरब कोरियाई वॉन (सात अरब डॉलर) और कुल राजस्व 49,000 कोरियाई वॉन रहने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को यह सकारात्मक अनुमान जारी किया। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन लाभ में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5.6 फीसदी इजाफे की संभावना है, जो कि एक साल पहले 7400 अरब वॉन था।
तकनीकी वेबसाइट जेडीनेट डॉट कॉम की रपट में कहा गया है, "कंपनी का मुनाफा उससे अधिक है, जितना दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञों ने गैलेक्सी नोट 7 की बैटरियों में विस्फोट के बाद कंपनी द्वारा शुरू की गई रिकॉल के बाद होने का अनुमान लगाया था।"
गैलेक्सी नोट 7 की बैटरियों के फटने की घटना के बाद इस मॉडल के भारत में बेचे जाने के बारे में सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि भारत में अभी गैलेक्सी नोट 7 का एक भी फोन नहीं बेचा गया है। जब यह भारत में लांच होगा तो इसकी बैटरी आईकॉन हरी होगी, जोकि इस मॉडल की नई खेप की सभी फोन की है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।