Samsung Galaxy S20 सीरीज़ को भारत में सीमित समय के लिए कैशबैक ऑफर में उपलब्ध कराया गया है। गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के ग्राहकों को HDFC Bank के कार्ड के साथ 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक ऑफर ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy S20 और Samsung Galaxy S20+ के लिए ये ऑफर्स 31 मार्च तक उपलब्ध होंगे। Samsung ने इसके अलावा अपग्रेड बोनस देकर भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश भी की है। ऑफर में गैलेक्सी एस20 सीरीज़ खरीदने पर गैलेक्सी बड्स की कीमत पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ offers in India
प्रेस नोट के मुताबिक, भारत में
Samsung Galaxy S20 और
Galaxy S20+ खरीदने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह कैशबैक ऑफर केवल एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों और डेबिट कार्ड धारकों के लिए ही है। इसके अलावा ऑफर का लाभ आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी उठा सकते हैं।
सीमित समय के लिए कैशबैक ऑफर के अलावा, गैलेक्सी एस20 सीरीज़ पर अपग्रेड बोनस ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में आपको पुराने फोन के बदले नए फोन पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दी जा रही है। गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+ खरीदने वाले ग्राहकों को 11,990 रुपये का गैलेक्सी बड्स+ वायरलेस ईयरबड्स महज 3,999 रुपये में मिलेगा। इसके साथ एयरटेल, जियो और वोडाफोन पर डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ price in India
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस20 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। इसमें आपको क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक, कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर वेरिएंट मिलेंगे। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस20+ की कीमत 73,999 रुपये है। इस फोन में आपको क्लाउड पिंक शेड के अलावा वनिला गैलेक्सी एस20 वाले कलर ऑप्शन मिलेंगे। भारत में दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+ मॉडल की सेल इस महीने ही शुरू हुई थी। सैमसंग की इस सीरीज़ में एक और फोन है
Galaxy S20 Ultra। इसकी सेल अभी तक नहीं शुरू हुई है।