रिलायंस जियो ने पहले टेलीकॉम सेक्टर में मुफ्त फोन कॉल और अनिलिमिटेड डेटा की सुविधा देकर धमाका किया, अब उसकी नज़र सस्ते फ़ीचर फोन पर है जो जियो सिम के साथ काम करेंगे। मीडिया में ख़बरें आई हैं कि कंपनी जल्द 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ आने वाले सस्ते फ़ीचर फोन लॉन्च कर सकती है। ये फ़ीचर फोन अनिलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे और कीमत 1,500 रुपये के करीब होगी।
(पढ़ें:
रिलायंस जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफरः 1 जीबी की सीमा के बाद ऐसे करें 4जी डेटा का इस्तेमाल)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 999 और 1,500 रुपये के आसपास की कीमत वाले दो फ़ीचर लॉन्च करेगी। याद रहे कि जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2001 में टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत की थी तो इस दौरान भी बेहद ही किफायती हैंडसेट पेश किए गए थे। हालांकि, कंपनी हैंडसेट की कीमत पोस्टपेड बिल के ज़रिए वसूलती थी।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि जियो के वीओएलटीई फ़ीचर फोन में फ्रंट और रियर कैमरे होंगे। इनमें जियो चैट, लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड फ़ीचर भी दिए जाएंगे।
बता दें कि भारत में करीब 65 फीसदी यूज़र अब भी फ़ीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। और इसकी वजह सिर्फ कीमत है। दूसरी तरफ, मार्केट में सबसे सस्ता 4जी वीओएलटीई फोन करीब 3,500 रुपये में मिलता है। ऐसे में जियो की यह योजना बेहद ही कारगर लगती है।
वहीं, रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 149 रुपये का है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आता है। और इसके साथ सस्ते 4जी फ़ीचर फोन की मदद से जियो अपने ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ा पाएगी।
वेलकॉम ऑफर के ज़रिए किया था धमाकायाद दिला दें कि रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल मिलता था। हालांकि, ग्राहक एक दिन में तेज स्पीड में सिर्फ 4 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल कर सकते थे। यह ऑफर पिछले महीने खत्म हो गया।
हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के ज़रिए जारी रही भलाई की सप्लाई1 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं अब 31 दिसंबर तक उपलब्ध होंगी। 4 दिसंबर के बाद सिम खरीदने वाले ग्राहकों को हैप्पी न्यू ऑफर प्लान मिलेगा। जो ग्राहक पहले से रिलायंस जियो वेलकम ऑफर का फायदा उठा रहे थे, उन्हें भी 1 जनवरी से हैप्पी न्यू ईयर प्लान का फायदा मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1 जीबी डेटा इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड फोन कॉल और एसएमएस वाला फायदा इस ऑफर में भी मिलता रहेगा। रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान 31 मार्च 2017 तक चलेगा।