Redmi Turbo 5 Max में धांसू स्पेसिफिकेशंस आने की बात सामने आ रही है।
Redmi Turbo 5 सीरीज का लॉन्च 29 जनवरी के लिए कंफर्म हो गया है।
Photo Credit: X/@yabhishekhd
Redmi Turbo 5 सीरीज का लॉन्च 29 जनवरी को होने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस वाले दो मॉडल्स पेश करने वाली है। सीरीज में Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। यह सीरीज अपने आप में काफी खास है क्योंकि कंपनी ने दावा किया है कि मिडरेंज स्मार्टफोन्स जहां दाम में किफायती होंगे, दूसरी ओर इनमें परफॉर्मेंस फ्लैगशिप वाली होगी। यानी ये ऐसे स्मार्टफोन होंगे मिडरेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर को कम कर देंगे। आइए Redmi Turbo 5 के लॉन्च से पहले जानते हैं सभी खास बातें।
Redmi Turbo 5 सीरीज का लॉन्च 29 जनवरी के लिए कंफर्म हो गया है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। 29 जनवरी को चीनी मार्केट में सीरीज के दो मॉडल Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max दस्तक देंगे। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing की ओर से Redmi Turbo 5 Max (via)को लेकर अहम बातें कही गई हैं। Redmi Turbo 5 Max में धांसू स्पेसिफिकेशंस आने वाले हैं। Redmi Turbo 5 Max में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 9500s चिपसेट मिलने वाला है। टर्बो सीरीज में पहली बार इतना दमदार चिपसेट लगाया जा रहा है। Redmi Turbo 5 Max को ओरेंज कलर में टीज किया गया है। फोन में 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है।
Redmi Turbo 5 Max को लेकर दावा है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की टक्कर में परफॉर्म कर सकता है। फोन में 9000mAh की बैटरी होगी। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में HyperOS लेवल का पावर मैनेजमेंट देखने को मिलेगा। कंपनी ने संकेत दिया है कि यह 10,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स से भी ज्यादा लम्बा बैकअप दे सकता है। इसके अलावा फोन में धांसू बिल्ड क्वालिटी, बेहतरीन डिजाइन, वाटर रसिस्टेंस और हैप्टिक्स का बेहतरीन अनुभव होगा।
Redmi Turbo 5 को कंपनी ने व्हाइट कलर में टीज किया है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक का Dimensity 8500 चिपसेट बताया है। फोन में 9000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी