Xiaomi का अपकमिंग फोन Redmi Turbo 4 सुर्खियों में है। शाओमी का कहना है कि यह पहला फोन होगा जो लेटेस्ट MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट से लैस होगा। फोन लॉन्च से पहले अब बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर नजर आया है। यहां पर फोन के बारे में कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। इसमें 16GB रैम कंफर्म हो गई है। आइए जानते हैं फोन के बारे में अन्य डिटेल्स।
Redmi Turbo 4 फोन जनवरी की शुरुआत में मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8400-Ultra की पुष्टि की है। अब शाओमी फोन लॉन्च से पहले बेंचमार्क प्लेटफॉर्म
Geekbench पर नजर आया है। यहां पर फोन का मॉडल नम्बर 24129RT7CC बताया गया है। लिस्टिंग में फोन में इस्तेमाल हुए प्रोसेसर के स्पेक्स भी दिख जाते हैं। स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर में 1642 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इस डिवाइस ने 6056 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
Redmi K70E से इस फोन के स्कोर ज्यादा निकल कर आए हैं जिसमें भी Dimensity 8300-Ultra चिपसेट मिलता है। Redmi Turbo 4 की गीकबेंच लिस्टिंग आगे बताती है कि फोन में 16GB रैम होगी। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आने वाला है। संभावना है कि यह HyperOS 2 पर रन करेगा। फोन को चीन में 3C सर्टीफिकेशन भी मिल चुका है जिसके मुताबिक Redmi Turbo 4 फोन 90W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।
Redmi Turbo 4 के चाइनीज मार्केट में जनवरी 2025 की शुरूआत में लॉन्च होने के आसार हैं। रोचक बात यह भी है कि फोन को कंपनी ग्लोबल मार्केट में POCO X7 Pro के रूप में लॉन्च करेगी। इसी के साथ कंपनी Redmibook 16 2025 मॉडल को भी मार्केट के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। Redmi Turbo 4 का गीकबेंच में नजर आना इसके नजदीकी लॉन्च की ओर इशारा करता है। अब देखना होगा कंपनी लॉन्च डेट की घोषणा कब तक करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।