Redmi Turbo 4 को चीन में MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज वाले कुल चार कॉन्फिगरेशन मिलते हैं। इसकी एक यूएसपी 6550mAh की विशाल बैटरी है, जिसके साथ 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। Redmi Turbo 4 OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलती है। नीचे हम Redmi Tubo 4 की कीमत और इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
Redmi Turbo 4 Price, Availability
चीन में Redmi Turbo 4 को चार कॉन्फिगरेशन में
पेश किया गया है। इसके बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,500 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,800 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (लगभग 27,000 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,400 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन लकी क्लाउड व्हाइट, शैडो ब्लैक और शैलो सी ब्लू (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) में पेश किया गया है। यह चीन में Xiaomi ई-स्टोर पर सेल के लिए
उपलब्ध है।
Redmi Turbo 4 Specifications
Redmi Turbo Android 15-आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 3,200 nits पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस आता है। इसमें MediaTek Dimensity 8400- Ultra SoC मिलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Redmi Turbo 4 में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 1/1.95-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 1/4-इंच 20-मेगापिक्सल OV20B सेंसर मिलता है। Redmi Turbo 4 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर से लैस है और दावा किया गया है कि यह IP66+IP68+IP69 रेटेड है। इसका माप 160.95 x 75.24 x 8.06mm और वजन 203.5 ग्राम है।