Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जाएगा, जो कि Xiaomi की Redmi Note 9 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने रेडमी नोट 9टी 5जी के ऑफिशियल बैक पैनल की तस्वीर भी सार्वजनिक कर दी थी, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि रेडमी नोट 9टी 5जी फोन Redmi Note 9 5G फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। साथ ही फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है। खैर! लीक से परे असल में रेडमी नोट 9टी 5जी फोन किन स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा, इसकी जानकारी आज लॉन्च के बाद साफ हो जाएगी।
Xiaomi Redmi Note 9T launch, expected price
Redmi Note 9T स्मार्टफोन को आज यानी 8 जनवरी को 1pm GMT+1 (भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi ने इसके लिए वर्चुअल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, जिसके कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
कंपनी ने फिलहाल रेडमी नोट 9टी की कीमत की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Amazon Germany ने फोन को लिस्ट किया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही इस लिस्टिंग को हटा भी दिया गया, लेकिन Droidholic की रिपोर्ट अमेज़न लिस्टिंग का हवाला देते हुए जानकारी देती है कि फोन के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 229.90 (लगभग 20,700 रुपये) होगी और 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरे की कीमत EUR 269.90 (लगभग 24,300 रुपये) होगी। इसके अलावा, यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया था वो हैं नाइटफॉल ब्लैक और डेब्रेक पर्पल।
Xiaomi Redmi Note 9T specifications (expected)
फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन Amazon Germany लिस्टिंग में सामने आए थे, जिसे फिलहाल हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं फोन में NFC सपोर्ट व 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। कथित रूप से फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। टिप्सटर अभिषेक यादव द्वारा साझा की गई प्रोमो
तस्वीर में सामने आया है कि फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा, रेडमी नोट 9टी 5जी फोन Redmi Note 9 5G फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 9टी फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।