यदि हम अप्रैल 2020 की 20,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन की लिस्ट की तुलना आज से करें तो आज स्थिति में बेहद बड़ा बदलाव आया है। Xiaomi ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस जोड़ा है और कुछ अन्य लोकप्रिय मॉडलों की कीमत में उतार-चढ़ाव आया है। इस सब-20,000 रुपये ब्रैकेट में आपको दमदार प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और लंबे बैटरी बैकअप वाले फोन मिलेंगे। यहां तक कि यही आप 20,000 रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो भी आपको 18,000 रुपये में कई सक्षम स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आज हमारी लिस्ट में Redmi Note 9 Pro Max, Poco X2, Samsung Galaxy M31 और Realme 6 समेत कुछ अन्य थोड़े पुराने स्मार्टफोन भी हैं, जो आपको अपनी कीमत के हिसाब से कई बेहतरीन हार्डवेयर का अनुभव कराएंगे। हमने यहां उन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने हमारे रिव्यू में अच्छा स्कोर हासिल किया है और हमारी नज़र में इनमें से हर एक स्मार्टफोन एक शानदार पिक है।
Best phones under 20,000
20,000 रुपये से कम में फोन | Gadgets 360 की रेटिंग (10 में से) | भारत में कीमत |
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स | 8 | Rs. 16,499 |
पोको एक्स2 | 8 | Rs. 17,499 |
रियलमी 6 प्रो | 8 | Rs. 17,999 |
सैमसंग गैलेक्सी एम31 | 8 | Rs. 16,499 |
रियलमी एक्स2 | 8 | Rs. 17,999 |
पोको एफ1 | 8 | Rs. 17,999 |
असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड | 9 | Rs. 16,999 |
Redmi Note 9 Pro Max
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स इस समय हमारी लिस्ट में 20,000 रुपये से कम कीमत में टॉप पिक है। जब Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 15,000 रुपये से शुरू होती थी, लेकिन जीएसटी दर में बढ़ोतरी के कारण कीमतें बढ़ गई हैं। Redmi Note 9 Pro Max 6.67-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो वीडियो देखने के लिए अच्छा डिस्प्ले है, लेकिन एक हाथ से इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा बड़ा है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जिससे आप इसे जल्दी अनलॉक कर सकते हैं। स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस आता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। Xiaomi ने इसे 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपये, 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 5,020mAh बैटरी है और यह बहुत अच्छा बैकअप देती है। यह हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में भी बहुत अच्छा रहा। Xiaomi ने बॉक्स में एक 33W चार्जर दिया है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का कैमरा परफॉर्मेंस काफी अच्छा है, लेकिन कई बार तस्वीरें थोड़ी फीसी पड़ जाती हैं। लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस औसत है, लेकिन नाइट मोड की बदौलत बेहतर आउटपुट मिल जाता है।
Poco X2
Poco X2 लंबा फोन है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.67-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसका पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इस रेंज में आम बात नहीं है। पोको एक्स2 में आगे की तरफ एक डुअल-कैमरा पंच-होल है, और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। पोको एक्स2 बड़ा और भारी लगता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी पर काम करता है, जो एक दमदार चिपसेट है और गेमिंग को काफी अच्छी तरह से संभाल सकता है।
Poco X2 के कई वेरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। पोको एक्स2 की कीमतें इसके लॉन्च के बाद से बढ़ गई हैं और अब इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 17,499 रुपये, 18,499 रुपये और 20,999 रुपये है।
Poco ने फोन में 4,500mAh बैटरी दी है और बॉक्स में 27W का चार्जर भी मिलता है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है और हमने देखा कि दिन के उजाले में फोटो क्वालिटी काफी अच्छी है। लो-लाइट फोटो क्वालिटी भी अपेक्षाकृत प्रभावशाली थी, लेकिन दिन की तुलना में डिटेलिंग की कमी थी। कम रोशनी वाले वीडियो की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं आती है।
Realme 6 Pro
रियलमी 6 प्रो को में सेल्फी कैमरों के लिए डुअल-कैमरा होल-पंच के साथ 6.6-इंच का डिस्प्ले है। यह रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। डिवाइस अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है, लेकिन थोड़ा फिसलता है, क्योंकि इसमें ग्लास बैक है। यह फोन 202 ग्राम वज़न के साथ आता है, जो थोड़ा भारी है। Realme 6 Pro की एक खासियत इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो फोन को अनलॉक करने के लिए आसानी से और तेज़ी से अनलॉक कर सकता है।
रियलमी 6 प्रो को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये, 18,999 और 19,999 रुपये है।
पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है। कैमरा परफॉर्मेंस दिन के उजाले में और क्लोज़-अप के लिए अच्छा था, लेकिन कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस में कुछ सुधार की आवश्यकता है। Realme 6 Pro में 4300mAh की बैटरी है, जो इस लिस्ट में मौजूद कुछ अन्य फोन की तरह बड़ी नहीं है, लेकिन जब हमने इसे टेस्ट किया तो इसने बेहतरीन बैटरी लाइफ दी।
Samsung Galaxy M31
सैमसंग के इस मॉडल में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो विविड रंग और बहुत अच्छे व्यूइंग एंगल के साथ आता है। 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप है। यह एक बड़ी 6,000mAh की बैटरी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले Exynos 9611 चिपसेट के साथ आता है।
Samsung Galaxy M31 में 6 जीबी रैम और दो स्टोरेज विकल्प, 64 जीबी और 128 जीबी उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 18,999 रुपये है। बड़ी बैटरी शानदार बैटरी लाइफ देती है और यह फोन आसानी से दो दिनों तक चल सकता है। दिन के उजाले में कैमरे अच्छा परफॉर्म करते हैं और नाइट मोड सक्षम होने के साथ, गैलेक्सी एम31 बेहतर लो-लाइट शॉट्स भी लेता है। हमने वीडियो स्थिरीकरण को औसत पाया।
Exynos 9611 चिपसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी जितना पावरफुल नहीं है, जो Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro को पॉवर देता है, लेकिन यह रोजमर्रा के कामों को आसानी से संभालने में सक्षम है।
Realme X2
Realme X2 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पोको एक्स2 की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है। फोन दिन-प्रतिदिन के उपयोग में अच्छा परफॉर्म करता है। रियलमी एक्स2 में पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है और यह विभिन्न रंगों में आता है।
रियलमी ने इसमें 4000mAh की बैटरी दी है और बॉक्स में 30W फास्ट चार्जर दिया है जो चार्जिंग को तेज बनाता है। Realme X2 दिन-प्रतिदिन के कार्यों और गेमिंग को बहुत आसानी से संभाल सकता है, और इसकी बैटरी हमारे टेस्ट में डेढ़ दिन तक चली। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 20,999 रुपये है।
क्वाड-कैमरा सेटअप आपको दिन की रोशनी में अच्छी तस्वीरें लेने देता है। हमें हमारे पोर्ट्रेट शॉट्स पसंद आए, क्योंकि समर्पित डेप्थ कैमरा ऐज डिटेक्शन अच्छा करता है। लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी है लेकिन आउटपुट में नॉइस की समस्या थी। नाइटस्केप मोड लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Poco F1
पोको एफ1 इस लिस्ट में सबसे पुराने डिवाइसों में से एक है, लेकिन कीमत के हिसाब से इसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। यह 2018 के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। इस डिवाइस ने कई कीमतों में कटौती देखी है। आप अभी Poco F1 के सभी वेरिएंट को 20,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।
पोको एफ1 में एक बड़ा नॉच है और यह 6.18-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह 4,000mAh बैटरी से लैस आता है, जो बहुत अच्छी बैटरी लाइफ देती है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत फिलहाल 17,999 रुपये है।
क्योंकि Poco F1 एक पुराना मॉडल है, इसलिए डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कम रोशनी वाली तस्वीरें औसत थी, जबकि डेलाइट कैमरा का प्रदर्शन बेहतर था। पोको एफ1 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है लेकिन केवल 8 मिनट तक।
Asus ZenFone 5Z
इस लिस्ट का आखिरी फोन Asus ZenFone 5Z है और यह भी एक पुराना मॉडल है। यह स्मार्टफोन भी 2018 फ्लैगशिप है और आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ मिलता है। क्योंकि ZenFone 5Z एक फ्लैगशिप था, इसलिए इस लिस्ट में कुछ अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में इसकी क्वालिटी बेहतर है। यह अच्छा ऑल-राउंड कैमरा प्रदर्शन भी देता है।
ZenFone 5Z के तीन वैरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 18,999 रुपये है। ZenFone 5Z की बैटरी क्षमता यहां सबसे कम 3,300mAh की है, लेकिन यह सभ्य बैकअप देती है।
Asus 5Z में भी पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरे फोकस फिक्स करने और दिन के उजाले में एक्सपोज़र लेने में फास्ट थे। कम रोशनी वाले कैमरे का प्रदर्शन अच्छा था और नॉइस भी कंट्रोल में रहता था।