Redmi Note 8 Series, Redmi TV, RedmiBook 14: Xiaomi आज चीन में रेडमी नोट 8 सीरीज़, रेडमी टीवी और रेडमीबुक 14 को लॉन्च करने वाली है। शाओमी ने बीजिंग में प्रेस इवेंट का आयोजन किया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे होगी। कहा जा रहा है कि रेडमी नोट 8 सीरीज़ के अंतर्गत Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी नोट 8 प्रो मॉडल कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन हो सकता है। शाओमी की प्रतिद्धंदी कंपनी Realme अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन से पर्दा उठा चुकी है।
रेडमी लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो और
Xiaomi की आधिकारिक
वेबसाइट पर होगी। हो सकता है कि आज का इवेंट भी पिछले लॉन्च इवेंट की तरह चीनी भाषा में ही हो, कोई अंग्रेजी अनुवाद नहीं।
Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro price, specifications (उम्मीद)
रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। रेडमी नोट 8 प्रो में
हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज के दो वेरिएंट हो सकते हैं, 6 जीबी/8 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज। कैमरा सेटअप की बात करें तो क्वाड कैमरा सेटअप में, 64 मेगापिक्सल Samsung GW1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। लीक से पता चलता है कि रेडमी नोट 8 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
दूसरी ओर,
रेडमी नोट 8 में में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। रेडमी नोट 8 सीरीज़ के इस फोन में भी
चार रियर कैमरे होंगे, रेडमी नोट 8 प्रो की तरह। लेकिन इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
हाल ही में रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत भी
लीक हुई है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) होगी। इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2,099 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में बेचा जाएगा। रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) होगी।
Redmi TV, RedmiBook 14
रेडमी ब्रांड के आगामी टीवी के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Xiaomi ने इस बात का खुलासा पहली ही कर दिया है कि कम से कम एक मॉडल में 70 इंच की स्क्रीन होगी। कंपनी द्वारा जारी टीज़र से इस बात का संकेत मिला था कि रेडमी टीवी में पतले बेजल और वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप कैमरा हो सकता है।
नए
रेडमीबुक 14 में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है जो परफॉर्मेंस को 13 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे। अन्य स्पेसिफिकेशन मौजूदा मॉडल से समान होंगे लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले लॉन्च हुए रेडमीबुक 14 में 14 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन, Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक्स और 8 जीबी रैम है।