Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Realme XT और Samsung Galaxy M30s में कौन बेहतर?

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Samsung Galaxy M30s: शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो, रियलमी एक्टी और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में कौन बेहतर है? आइए जानते हैं...

Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Realme XT और Samsung Galaxy M30s में कौन बेहतर?

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Samsung Galaxy M30s: शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो, रियलमी एक्टी और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है
  • Realme XT Camera में हैं चार रियर कैमरे
  • Samsung Galaxy M30s में हैं तीन रियर कैमरे
विज्ञापन
Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Samsung Galaxy M30s: Xiaomi ने हाल ही में अपने नए लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो को भारत में लॉन्च किया है। शाओमी का Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस है, बता दें कि Realme XT और Oppo K5 भी 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन है। Redmi Note 7 Pro का अपग्रेड वर्जन है रेडमी नोट 8 प्रो। इसके अलावा शाओमी ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट  में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 3डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। मार्केट में Redmi Note 8 Pro की सीधी भिड़ंत Realme XT और Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन से होगी। कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर रेडमी नोट 8 प्रो, रियलमी एक्सटी और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में कौन बेहतर है? आइए जानते हैं...
 

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Samsung Galaxy M30s price in India

रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के दो और वेरिएंट हैं। Xiaomi के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। फोन गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक रंग मिलेगा। Redmi Note 8 Pro की बिक्री 21 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से Amazon इंडिया और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi Note 8 Pro First Impressions in Hindi


रियलमी एक्सटी की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू रंग में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Realme XT Review in Hindi


सैमसंग गैलेक्सी ए30एस की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। फोन ओपल ब्लैक, पर्ल व्हाइट और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy M30s Review in Hindi
 

Redmi Note 8 Pro vs Realme XT vs Samsung Galaxy M30s specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रेडमी नोट 8 प्रो, रियलमी एक्सटी और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस तीनों ही फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट और एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो में MIUI 10, Realme XT में कलरओएस 6 और Samsung Galaxy M30s में वनयूआई है। डिस्प्ले की बात करें तो Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। रियलमी एक्सटी और सैमसंग गैलेक्सी एम30एस दोनों ही हैंडसेट में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ।


अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। रेडमी नोट 8 प्रो में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। Realme का चार रियर कैमरों वाला लेटेस्ट हैंडसेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित रियलमी एक्सटी के तीन वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। Samsung ब्रांड के इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।

अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

रियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है।

गैलेक्सी एम30एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर वाले लेंस के साथ आता है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

अब बात कनेक्टिविटी की। रेडमी नोट 8 प्रो में इंफ्रेड सपोर्ट के लिए बिल्ट-इन आईआर सेंसर है। Redmi Note 8 Pro और Galaxy M30s के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा तो वहीं Realme XT में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।

अब बात बैटरी क्षमता की। Xiaomi ने रेडमी नोट 8 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी एक्सटी में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सैमसंग ब्रांड के इस हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस बनाम रियलमी एक्सटी बनाम रेडमी नोट 8 प्रो

  सैमसंग गैलेक्सी एम30एस रियलमी एक्सटी रेडमी नोट 8 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.406.53
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलसैमसंग एक्सीनॉस 9611क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712मीडियाटेक हीलियो जी90टी
रैम4 जीबी8 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512256512
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां-हां
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/2.0) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)64-मेगापिक्सल (f/1.8, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)64-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांहांहां
रियर फ्लैशहांहांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल20-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैशनहीं-नहीं
पॉप-अप कैमरा--नहीं
फ्रंट ऑटोफोकस--नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOne UIColorOS 6MIUI 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीनहीं--
इंफ्रारेड डायरेक्टनहीं-हां
यूएसबी ओटीजीहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
फेस अनलॉक-हांहां
जायरोस्कोप-हांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  3. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  4. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Reliance Jio को हुआ 79 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, BSNL को मिले नए कस्टमर्स
  8. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
  9. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  10. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »