Mi Super Sale: रेडमी नोट 7एस, रेडमी नोट 7 प्रो सहित कई शाओमी स्मार्टफोन बिक रहे हैं सस्ते में

Xiaomi की वेबसाइट पर रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7एस, रेडमी 7, रेडमी 7ए, रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो और अन्य रेडमी स्मार्टफोन को मी डॉट कॉम पर ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 13 अगस्त 2019 12:13 IST
ख़ास बातें
  • सेल के दौरान रेडमी 7 की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी
  • Poco F1 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है
  • Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 9,999 रुपये है
शाओमी ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। Xiaomi की Mi Super Sale का आगाज़ हो गया है। सेल में कई स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। चुनिंदा शाओमी स्मार्टफोन पर मी एक्सचेंज में 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट होगी। शाओमी मी ए2, रेडमी वाई3 और पोको एफ1 जैसे हैंडसेट अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। वहीं, शाओमी की वेबसाइट पर रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 7एस, रेडमी 7, रेडमी 7ए, रेडमी 6, रेडमी 6 प्रो और अन्य रेडमी स्मार्टफोन को मी डॉट कॉम पर ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है।

रेडमी नोट 7एस और रेडमी नोट 7 प्रो को वेबसाइट पर ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। रेडमी नोट 7एस का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये में लिस्ट है। इसका मतलब है कि रेडमी नोट 7एस की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

दूसरी तरफ, रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसका 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में लिस्ट है। यानी कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। बाकी वेरिएंट पुरानी ही कीमत पर बिक रहे हैं। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आप 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाएंगे।

अब बात रेडमी वाई3 की। सेल के दौरान रेडमी वाई3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब है कि फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। महंगे वेरिएंट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सेल के दौरान रेडमी 7 की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बिकेगा। यह कॉमेट ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर रेड रंग में मिलता है। दोनों ही वेरिएंट 500 रुपये सस्ते में मिलेंगे।
Advertisement

शाओमी ने रेडमी 7ए की कीमत में बदलाव कर दिया है। अब इसका 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये में मिल रहा है और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज का दाम 6,199 रुपये है।

Poco F1 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का दाम 18,999 रुपये है। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये का है। पोको एफ1 की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है
Advertisement

Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 9,999 रुपये है। इसका मतलब कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, शाओमी मी ए2 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। यह 15,999 रुपये में उपलब्ध है। मी ए2 को 1,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp ग्रुप से चुपचाप कैसे निकलें बाहर, ये तरीका आएगा आपके काम
  2. Aadhaar की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत, नए Aadhaar ऐप से होगा ऑफलाइन वेरिफिकेशन, जानें कैसे
  3. iPhone बन जाएगा म्यूजिक स्टेशन! Black Shark ने मोबाइल पर चिपकने वाला ब्लूटूथ स्पीकर किया लॉन्च, 16 घंटे की है
#ताज़ा ख़बरें
  1. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  2. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
  3. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
  4. Realme Narzo 90 सीरीज में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में लॉन्च
  5. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  6. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  7. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  8. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  9. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  10. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.