इस साल दूसरी तिमाही में भारत में शाओमी रेडमी नोट 4, शाओमी रेडमी 4 और सैमसंग गैलेक्सी जे2 सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप तीन फोन रहे। यह जानकारी काउंटरप्वाइंट रिसर्च फर्म द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Oppo A37 और Samsung Galaxy J7 क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में एलटीई स्मार्टफोन की संख्या पिछली तिमाही में 150 मिलियन से ज़्यादा हो गई। 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल किए जाने के मामले में भारत अभी चीन और अमेरिका से पीछे है। अनुमान है कि अगले साल भारत, अमेरिका को पछाड़ देगा।
पिछली तिमाही में बेचे गए सभी स्मार्टफोन में से 7.2 प्रतिशत हिस्सा Xiaomi Redmi Note 4 का रहा। इसके बाद 4.5 फीसदी के साथ रेडमी 4 दूसरे स्थान पर है और 4.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ Samsung Galaxy J2 तीसरे स्थान पर। वहीं, ओप्पो ए37 और सैमसंग गैलेक्सी जे7 की हिस्सेदारी क्रमशः 3.5 और 3.3 प्रतिशत है। स्मार्टफोन ब्रांड की बात करें तो 24 प्रतिशत के साथ सैमसंग सबसे आगे है। इसके बाद नंबर आता है शाओमी का है जिसकी हिस्सेदारी 15.5 फीसदी है। वीवो (12.7 प्रतिशत) और ओप्पो (9.6 प्रतिशत) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। मोटोरोला के साथ लेनोवो 6.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर काबिज होने में सफल रही।
भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए गए सभी स्मार्टफोन का 70 फीसदी इन टॉप 5 स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के पास है। वहीं, चीनी कंपनियों का 50 फीसदी से ज़्यादा पर कब्जा है। Xiaomi, Vivo, Oppo और Gionee सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऑफलाइन मार्केट और बंपर विज्ञापन की रणनीति इन कंपनियों के पक्ष में जा रही है।
15,000-20,000 रुपये वाले प्राइस सेगमेंट में इस तिमाही में भी सबसे ज़्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं, 30,000 रुपये से ऊपर वाले मार्केट की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। प्रीमियम सेगमेंट में 55 फीसदी के साथ सैमसंग के पास सबसे बड़ा मार्केट शेयर है।
मज़ेदार बात यह है कि दूसरी तिमाही में भारत में कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन में 96 प्रतिशत 4जी हैंडसेट थे। लेकिन भारत में अब भी आधे से ज़्यादा एक्टिव स्मार्टफोन 3जी क्षमता के साथ आते हैं।
फीचर फोन की बात करें तो सैमसंग (26.6 प्रतिशत), आईटेल (15.7 प्रतिशत), माइक्रोमैक्स (8.6 प्रतिशत), लावा (7.5 प्रतिशत) और इंटेक्स सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाली कंपनियां हैं। काउंटरप्वाइंट का कहना है कि भारत में अब भी फीचर फोन की मांग कम नहीं हुई है। इसके अलावा रिलायंस जियो द्वारा नए 4जी वीओएलटीई जियो फोन को पेश किए जाने के बाद हम फीचर फोन से स्मार्टफोन के सफर को धीमा होता देख सकते हैं।
अगर पूरे मोबाइल फोन मार्केट पर गौर किया जाए तो सैमसंग, आईटेल और शाओमी तीन सबसे बड़ी कंपनियां हैं। इसके बाद माइक्रोमैक्स और वीवो अगले दो स्थान पर आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।