पिछले कुछ समय में अपकमिंग Redmi Note 14 Pro के कई स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कैमरा और डिस्प्ले फीचर्स पिछले महीने लीक हुए थे और अब, एक टिपस्टर ने इसके हार्डवेयर डिटेल्स को शेयर किया है। कहा जा रहा है कि Redmi Note 14 Pro सीरीज में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। पहले दावा किया जा चुका है कि अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के रियर मेन सेंसर से लैस होगा और इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले शामिल होगा। हालांकि, अभी तक Xiaomi ने इस अपकमिंग फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
चीन के जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने
दावा किया है कि अपकमिंग Redmi Note 14 Pro सीरीज में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और Adreno 810 GPU के साथ जुड़ा है। अपने पिछले लीक के समान लेटेस्ट लीक में भी टिपस्टर ने दावा किया है कि इस Redmi फोन में
1.5K डुअल-कर्व्ड स्क्रीन शामिल होगी। फोन के 50-मेगापिक्सल मेन रियर सेंसर से लैस होने की भी जानकारी दी गई है। बता दें कि प्रो सीरीज में Redmi Note 14 Pro के साथ एक Note 14 Pro+ मॉडल शामिल होने की उम्मीद है।
टिप्सटर ने आगे बताया है कि यह Pro सीरीज Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और Sony IMX882 (LYT-600) 3X पेरिस्कोप कैमरा के साथ आने वाले अन्य डिवाइस से प्रतियोगिता करेगी। हालांकि, यहां प्रतिद्वंदी डिवाइस का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन इसके Realme 13 Pro+ होने की संभावना है।
एक हालिया
रिपोर्ट में बताया गया था कि Xiaomi की Redmi Note 14 सीरीज के इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप को सबसे पहले चीन में पेश किया जा सकता है और फिर बाद में इसे भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कथित लाइनअप में Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ मॉडल शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि Redmi Note 14 Pro में 5,000mAh बैटरी मिलेगी, जो इसके पिछले मॉडल
Redmi Note 13 Pro की तुलना में बड़ी होगी, जो 5,100mAh क्षमता से लैस आता है।