Xiaomi जल्द ही Redmi Note 14 Pro 5G को लेकर आने वाला है। हाल ही में आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है कि Redmi Note 14 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 पर बेस्ड होगा। XiaomiTime टीम को कुछ जानकारी मिली और इससे स्मार्टफोन के प्रोसेसर जैसी टेक्नोलॉजी का पता चला। यह नया स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिससे Note 14 Pro 5G मिड-रेंज कैटेगरी में एक तगड़ा फोन साबित होगा। आइए Redmi Note 14 Pro 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 14 Pro 5G की खासियतें
यह जानकारी हाइपरओएस सोर्स कोड से ली गई है।
Redmi Note 14 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा। कथित तौर पर यह नया चिपसेट पिछले Snapdragon 7s Gen 2 की तुलना में काफी सुधार प्रदान करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 7s Gen 3 20 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 40 प्रतिशत ज्यादा GPU पावर प्रदान करेगा। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे टास्क को पहले के मुकाबले में बेहतर तरीके से संभाल पाएगा।
Redmi Note 14 Pro 5G का एक दिलचस्प फीचर साफ हो गया है, यह कहां बेचा जाएगा इसके आधार पर कैमरा सेटअप अलग-अलग होगा। स्मार्टफोन का ग्लोबल वर्जन ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह यूजर्स को इमेज क्वालिटी खोए बिना ऑब्जेक्ट पर जूम करने की सुविधा देगा। चीन में बेचे जाने वाले Note 14 Pro 5G में टेलीफोटो लेंस के बजाय मैक्रो लेंस होगा। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फीचर है जो छोटे ऑब्जेक्ट की क्लोज-अप फोटो लेना पसंद करते हैं।
सबसे पहले इस कोडनेम को Note 14 Pro+ 5G से संबंधित माना गया था। लेकिन यह पता चला कि कोडनेम एमेथिस्ट Redmi Note 14 Pro 5G का है। स्मार्टफोन का इंटरनल मॉडल नंबर O16U है। ये जानकारी पुष्टि करती हैं कि स्मार्टफोन आने वाले समय में पेश किया जाएगा। फिलहाल ज्यादा जानकारी पता चलने का इंतजार है।
आपको बता दें कि Redmi Note 14 Pro 5G एक पावरफुल नए प्रोसेसर और रीजन-स्पेसिफिक कैमरा ऑप्शन की एक सीरीज के साथ स्मार्टफोन मार्केट में एक दमदार ऑप्शन बनने के लिए तैयार है। फिलहाल Xiaomi द्वारा ज्यादा जानकारी की पुष्टि करने का इंतजार कर है। यह साफ है कि यह स्मार्टफोन कई यूजर्स के लिए एक लोकप्रिय ऑप्शन हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।