Redmi Note 14 Pro 5G को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब ऐसा प्रतीत होता है कि स्मार्टफोन का 4G मॉडल ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि इसे अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चलता है। इसमें 12GB तक रैम और pOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, Redmi फोन के स्टोरेज और बैटरी की जानकारियां भी इस सर्टिफिकेशन में दी गई हैं।
91मोबाइल्स ने मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ FCC में एक Xiaomi Redmi स्मार्टफोन को लिस्टेड
देखा है। पिछले कुछ लीक्स और लिस्टिंग्स में इस मॉडल नंबर को Redmi Note 14 Pro 4G के साथ जोड़ा गया है। यदि यह रेडमी नोट 14 प्रो का 4G वर्जन है, तो लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग रेडमी 4G फोन 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400) pOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। बता दें Redmi Note 14 Pro 5G में भी
समान साइज का डिस्प्ले मिलता है।
इसके अलावा, लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट दिखाता है कि फोन में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB+256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स मिलेंगे। स्मार्टफोन के 5G वर्जन के समान ही 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन को FCC में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और 4G LTE कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया था।
इसके अलावा, लिस्टिंग में अपकमिंग Redmi Note 14 Pro के 4G मॉडल की कोई अन्य जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इसमें कोई स्पेसिफिकेशन्स 5G वर्जन के समान ही हो। ऐसे में आपको बताते चलें कि Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67-इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर मिलता है।
Redmi Note 14 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल मेन Sony LYT-600 सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी से लैस आता है।