Redmi Note 13 सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

टिप्सटर का कहना है कि 200-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ सेटअप में 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV2B10 डेप्थ या मैक्रो लेंस मिलेगा।

Redmi Note 13 सीरीज में मिलेगा 200MP कैमरा! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Redmi Note 13 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है

ख़ास बातें
  • Redmi Note 13 सीरीज के एक मॉडल में MediaTek Dimensity 9200+ SoC मिलेगा
  • यह नहीं बताया गया कि MTK का यह चिपसेट कौन से मॉडल में होगा
  • स्मार्टफोन के 200MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आने की खबर है
विज्ञापन
Redmi Note 13 सीरीज के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है और यह Redmi Note 12 सीरीज की सक्सेसर होगी, जिसे पिछले साल दिसंबर में Redmi Note 12Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ के साथ पेश किया गया था। पिछली लाइनअप की तरह, Redmi Note 13 सीरीज में भी एक बेस, एक Redmi Note 13 Pro और एक Redmi Note 13 Pro+ मॉडल होने की उम्मीद है। किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले ही एक टिपस्टर ने इनमें से एक मॉडल के कैमरा और प्रोसेसर का सुझाव दिया है।

टिपस्टर Kacper Skrzypek (@kacskrz) ने ट्विटर पर शेयर किया है कि Redmi Note 13 सीरीज के एक मॉडल में हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi K60 Ultra के समान चिपसेट होगा, जो कि MediaTek Dimensity 9200+ है। हालांकि, टिपस्टर ने यह नहीं बताया कि यह कौन सा मॉडल होगा। टिप्सटर का कहना है कि अफवाह वाला यह फोन क्वाड-कैमरा यूनिट से लैस होगा, जिसमें 200-मेगापिक्सल Samsung HP3 प्राइमरी रियर सेंसर हो सकता है।

टिप्सटर का कहना है कि 200-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ सेटअप में 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV2B10 डेप्थ या मैक्रो लेंस मिलेगा। इसके अलावा, Redmi Note 13 सीरीज के इस मॉडल में 16-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV16A1Q फ्रंट कैमरा सेंसर होने की भी जानकारी है।

Redmi Note 13 Pro+ में पहले 4x इन-सेंसर जूम के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होने की जानकारी मिली थी। हाई-एंड मॉडल में 1.5K के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड-एज डिस्प्ले होने की भी खबर है। उसी लीक में कहा गया था कि अपकमिंग Redmi Note 13 सीरीज के Pro+ वेरिएंट में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

हाल ही में, एक हैंडसेट जिसे Redmi Note 13 5G कहा जा रहा है, इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) वेबसाइट पर देखा गया था।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »