चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का Redmi Note 13 Pro+ जल्द लॉन्च हो सकता है। यह Redmi Note 12 Pro+ की जगह ले सकता है। कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ होने की संभावना है।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi Note 13 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। इस कैमरा में 4x इन-सेंसर जूम हो सकता है, जिससे अच्छे रिजॉल्यूशन के साथ क्लीयर इमेज मिलेंगी। इसके अलावा इस
स्मार्टफोन में कर्व्ड-ऐज डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1.5K के रिजॉल्यूशन के साथ होगा। Digital Chat Station ने बताया है कि Redmi Note 13 Pro+ में 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Redmi Note 12 Pro + में ऑक्टाकोर 6nm MediaTek Dimensity 1080 SoC और Mali-G68 MC4 GPU दिया गया है। इस वर्ष की शुरुआत में यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 12 GB का LPDDR4X RAM और 256 GB की स्टोरेज है। इसका 6.67 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसे आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
हाल ही में
कंपनी ने Redmi 12C के 4 GB RAM + 128 GB को देश में लॉन्च किया था। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 SoC और 5,000 mAh की बैटरी 10 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के 4 GB + 64GB और 6 GB + 128 GB वेरिएंट्स पेश किए गए थे। इस स्मार्टफोन के नए 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है। इसके 4 GB + 64 GB वेरिएंट का प्राइस 8,999 रुपये और 6 GB + 128 GB का 10,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बड़ा कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी दिए हैं। Redmi 12C में 6.71 इंच का IPS LCD पैनल है। यह एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। इसे Matte Black, Mint Green, Royal Blue और Lavender Purple कलर्स में खरीदा जा सकता है।