Redmi Note 12 Turbo को चीन में मंगलवार को लॉन्च किया गया था। कंपनी की ओर से फोन के बारे में खास बात ये कही गई कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो नए नवेले Snapdragon 7 Plus Gen 2 के साथ आया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि यह Redmi Note सीरीज में अब तक का सबसे पावरफुल फोन है। इसके अलावा भी इस फोन में कई ऑकर्षक फीचर्स ब्रैंड ने दिए हैं। फोन में बड़ा डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 67W चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। अब खबर आई है कि इसने चीन में लॉन्च होते ही रिकॉर्ड सेल की है।
Redmi Note 12 सीरीज में नए लॉन्च हुए Redmi Note 12 Turbo ने सेल के मामले में सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, ऐसा कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है। बतौर Redmi,
रेडमी नोट 12 टर्बो ने 2.5 घंटे में सेल रिकॉर्ड तोड़ दिया। कंपनी ने इसकी जानकारी Weibo पर एक
पोस्ट के माध्यम से दी है। कंपनी ने यहां पर यह खुलासा नहीं किया कि 2.5 घंटे में इस स्मार्टफोन के कितने यूनिट्स बिके। लेकिन डिटेल्स में केवल इतना कहा है कि यह चीन के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 2.5 घंटे के अंदर बेस्ट सेलर स्मार्टफोन बन गया। रिटेलर्स में चीन के पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म JD, Tmall और Pinduoduo का नाम बताया गया है।
Xiaomi की ओर से कहा गया है कि फोन के स्पेशल Harry Potter Edition का 1TB वेरिएंट तो कुछ सेकेंड्स में ही बिक गया। Redmi Note 12 Turbo को अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा लेकिन खबर है कि यह फोन दूसरे मार्केट्स में Poco F5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 12 Turbo की कीमत
Redmi Note 12 टर्बो की शुरुआती कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,999 युआन (लगभग 23,884 रुपये) है। 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 25,083 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट का प्राइस 2,399 युआन (लगभग 27,463 रुपये) हैं। 16GB + 1TB स्टोरेज की कीमत 2,599 युआन (लगभग 31,047 रुपये) है। फोन को कार्बन ब्लैक, जिंगहाई ब्लू और आइस फेदर वाइट कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
Redmi Note 12 Turbo के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 Turbo में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस में डॉल्बी विजन और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 13 OS दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। 5000mAh की बैटरी कैपिसिटी वाला यह फोन 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।