Redmi Note 11 सीरीज़ 28 अक्टूबर को होगी लॉन्च, तीन मॉडल्स हो सकत हैं शामिल

Xiaomi ने वीबो के जरिए Redmi Note 11 सीरीज़ के लॉन्च का ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट 28 अक्टूबर को 7pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 4:30pm बजे) शुरू किया जाएगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 21 अक्टूबर 2021 12:47 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 11 में मिल सकता है होल-पंच डिस्प्ले
  • Redmi Note 11 सीरीज़ शाम 4:30 बजे होगी लॉन्च
  • सीरीज़ में मिल सकता है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
Redmi Note 11 सीरीज़ की लॉन्च तारीख कंपनी द्वारा कंफर्म कर दी गई है। नई लाइनअप सीरीज़ कंपनी के 28 अक्टूबर को आयोजित इवेंट के दौरान पेश की जाएगी। पोस्टर के जरिए लॉन्च तारीख की पुष्टि होती है, जिसमें रेडमी नोट 11 सीरीज़ के डिज़ाइन की भी झलक देखी जा सकती है। यह फोन iPhone 13 सीरीज़ से प्रेरित है, जिसमें फ्लैट मैटल एज और वर्गाकार कॉर्नर देखे जा सकते हैं। रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को लॉन्च से पहले JD.com पर भी स्पॉट किया गया है।

Xiaomi ने वीबो के जरिए Redmi Note 11 सीरीज़ के लॉन्च का ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट 28 अक्टूबर को 7pm CST Asia (भारतीय समयानुसार 4:30pm बजे) शुरू किया जाएगा। रेडमी नोट 11 में होल-पंच डिस्प्ले देखा जा सकता है। फोन के टॉप पर जेबीएल ट्यून स्पीकर ग्रील, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक होल स्थित है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप और आयतकार मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें एक बड़ा सेंसर टॉप पर स्थित है। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। रेडमी नोट 11 में दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को जगह दी गई है।

इसके अलावा, Xiaomi ने रेडमी नोट 11 सीरीज़ को लेकर काफी कम ही खुलासा किया है। यह फोन लाइनअप लॉन्च से पहले JD.com पर भी लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स साइट पर Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ तीन मॉडल्स लिस्ट थे। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि प्रीमियम रेडमी नोट 11 प्रो प्लस फोन Mysterious Blackland, Misty Forest और Time Quiet Purple कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, दूसरी ओर Redmi Note 11 Pro फोन Mysterious Blackland, Misty Forest, Shallow Meng Xinghe और Time Quiet Purple कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। दोनों ही फोन 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। रेडमी नोट 11 के कलर ऑप्शन व स्टोरेज की जानकारी फिलहाल JD.com लिस्टिंग पर सार्वजनिक नहीं की गई है।

लॉन्च से पहले शाओमी ने रेडमी नोट 11 सीरीज़ के लिए रिजर्वेशन JD.com पर शुरू कर दी है। ग्राहक 100 (लगभग 1,200 रुपये) से CNY 200 (लगभग 2,400 रुपये) के बीच डिपॉजिट कर स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं।

पुरानी लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं रेडमी नोट 11 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आएगा। रेडमी नोट 11 प्रो फोन में 108 मेगाापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि रेडमी नोट 11 फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ दस्तक देगा। रेडमी नोट 11 की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) से शुरू होगी। वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  2. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  3. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  4. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  5. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  6. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  7. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  8. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  9. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  10. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.