Xiaomi ने भारतीय बाजार में Redmi K50i 5G को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया Redmi फोन 144Hz डिस्प्ले से लैस है, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 SoC से लैस है, जिसे थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग (VC) चैम्बर द्वारा मदद प्रदान की जाती है। स्मार्टफोन के अलावा Redmi ने Redmi Buds 3 Lite ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन भी लॉन्च किया है जो कि Xiaomi साउंड लैब द्वारा ट्यून किए गए 6mm डायनेमिक ड्राइवर, डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 से लैस हैं। आइए Redmi स्मार्टफोन और Redmi ईयरफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi K50i 5G और Redmi Buds 3 Lite कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Redmi K50i 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है, वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Redmi के इस स्मार्टफोन को Quick Silver, Phantom Blue और Stealth Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए 23 जुलाई से सुबह 12 बजे से Amazon, Mi.com, Mi Home stores, Croma और अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
कंपनी आईसीआईसीआई बैंक कार्ड ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये तक ऑनलाइन छूट और ऑनलाइन ग्राहकों के लिए ईएमआई ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों के पास 2,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। ऑफलाइन ग्राहकों के पास बैंक ऑफर की जगह Mi स्मार्ट स्पीकर लेने का ऑप्शन है।
कीमत की बात करें तो भारत में Redmi Buds 3 Lite TWS इयरफोन की कीमत 1,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो ये 31 जुलाई से Amazon, Mi.com और Mi Home Stores पर उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। एक अर्ली बर्ड ऑफर के तहत TWS इयरफोन को 1,499 रुपये की कीमत पर खरीदना जा सकता है जो कि सेल के 48 घंटे तक ही उपलब्ध होंगे।
Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Redmi K50i 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, 270Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, एचडीआर 10, डॉल्बी विजन सर्टिफिकेट और 650 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100 SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Redmi Buds 3 Lite के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Redmi Buds 3 Lite में इन ईयर डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये पहले डबल टियरेड सिलिकॉन ईयरबड्स हैं जो कि सिक्योर फिट प्रदान करते हैं। इनमें 6mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं जो कि Xiaomi Sound Lab द्वारा ट्यून्ड किए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए TWS ईयरबड्स में Bluetooth v5.2 दी गई है और इनमें ENC सपोर्ट मिलता है।