Redmi K50i फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन : पावर यूजर्स के लिए है कुछ खास

फोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC दिया गया है जो कि 5G कैपिसिटी के साथ आता है और एक फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देने के लिए दावा किया गया है।

विज्ञापन
जमशेद अवारी, अपडेटेड: 23 जुलाई 2022 10:17 IST
ख़ास बातें
  • Redmi K50i डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।
  • इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • यह 8.87mm मोटा है और इसका वजन 200 ग्राम है।

Redmi K50i को भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट के साथ 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi इसकी पावर पैक्ड Redmi K सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं रही है। कंपनी ने 2019 में Redmi K20 और K20 Pro को लॉन्च किया था, जो पावर यूजर्स के लिए काफी पॉपुलर स्मार्टफोन रहे थे। अब शाओमी ने इसके नए Redmi K50i स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह सीरीज खासतौर पर गेमर्स के लिए लॉन्च की गई है और बहुत कुछ देने का वादा करती है। चलिए, इस फोन को अनबॉक्स करते हैं और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता लगाते हैं, कि क्या यह स्मार्टफोन एक बैलेंस्ड डिवाइस है। 

Redmi K50i को भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट के साथ 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। यह एक पूरी तरह से प्लेन बॉक्स में आता है जिसके ऊपर कोई फोटो भी नहीं दिखती। फोन का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट इसका MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर और Dolby Vision तथा Dolby Atmos के लिए सपोर्ट का मौजूद होना है जिसे बॉक्स में एक साइड पर मेंशन किया गया है। बॉक्स के पीछे की तरफ इसके दूसरे मेन स्पेसिफिकेशंस मेंशन किए गए हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे। यहां ‘Made in India' का लोगो अलग से ध्यान खींचता है। 

बॉक्स के अंदर आपको कई सारी एक्सेसरी का सेट मिल जाता है। एक पेपर फोल्डर के अंदर सिम इजेक्टर टूल और पारदर्शी प्लास्टिक केस मिलता है। Redmi K50i हैंडसेट भी प्लास्टिक में लिपटा हुआ मिलता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है लेकिन फ्रंट में सेफ्टी के लिए इस पर Gorilla Glass 5 दिया गया है। हमें फोन का क्विक सिल्वर कलर वेरिएंट मिला है जिसे शाओमी क्रिस्टलाइन फिनिश कहती है। यहां पर हल्का सा कलर शिफ्ट मिलता है और फोन इनडोर लाइटिंग में आइसी ब्लू जैसा दिखता है, लेकिन आउटडोर में मैटेलिक सिल्वर दिखता है। इसके अलावा फोन का एक फैंटम ब्लू वेरिएंट भी आता है जिसमें समान टेक्स्चर या मैटे स्टेल्थ ब्लैक भी है। 

बनावट के हिसाब से फोन हाथ में अच्छा फील देता है लेकिन इस प्राइस सेग्मेंट के बाकी प्लेयर्स की तरह स्लीक महसूस नहीं होता है, जो कि मेटल और ग्लास के बने होते हैं। यह 8.87mm मोटा है और इसका वजन 200 ग्राम है। आज के दौर के हिसाब से यह भारी लगता है। फोन के साथ आपको 67W चार्जर मिलता है जिसमें USB Type-A पोर्ट दिया गया है। साथ में आपको टाईप-ए टू टाईप-सी केबल भी मिलता है। फास्ट चार्जिंग के लिए आपको इन दोनों की ही जरूरत होगी। 

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा बॉडी से काफी बाहर निकले हुए लगते हैं और फ्लैट जगह पर फोन फ्लैट स्थिति में नहीं बना रह पाता है। फ्रंट में स्क्रैच प्रोटेक्टर भी पहले से दिया गया है लेकिन फिर भी इसमें काफी जल्दी धब्बे दिखने लगते हैं। फोन के दाहिनी तरफ दिए गए पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके ऊपर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। डुअल नैनो सिम ट्रे, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और मेन स्पीकर फोन के बॉटम में दिए गए हैं। फोन की लेफ्ट स्पाइन खाली छोड़ दी गई है। टॉप पर इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है, साथ में स्पीकर ग्रिल और आईआर एमिटर मिलता है। 
Advertisement

पहली बार बूट करने के बाद आप सेटअप प्रोसेस में चले जाते हैं, यहां पर आपको Glance लॉकस्क्रीन एड्वरटाइजिंग का ऑप्शन मिलता है। आप एक फ्लैट यूआई और ऐप ड्राअर में से चुन सकते हैं। स्मार्टफोन में MIUI 13 दिया गया है जो Android 12 पर आधारित है। फोन में बहुत सारे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। इसके फुल रिव्यू में हम देखेंगे कि MIUI कितना अच्छा है और इसके कस्टमाइजेशन कैसे काम करते हैं। 

हार्यवेयर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC दिया गया है जो कि 5G कैपिसिटी के साथ आता है और एक फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देने के लिए दावा किया गया है। डिवाइस के फुल रिव्यू में हम इसका भी टेस्ट करेंगे। चूंकि यह फोन गेमिंग के लिए भी मुख्य रूप से इस्तेमाल होगा, कंपनी ने इसमें ग्रेफाइट और वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया है। फोन को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज या 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,080mAh की है और 67W चार्जिंग का सपोर्ट भी है। आप 27W तक के किसी USB-PD चार्जर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
Redmi K50i में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है और फुलएचडी प्लस रेजॉलूशन दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। यह डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। हम इसके फुल रिव्यू में विभिन्न स्ट्रीमिंग ऐप्स और अलग-अलग टाइप के कंटेंट को भी ट्राई करेंगे। डिस्प्ले में 650 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। 
Advertisement

स्क्रीन के टॉप पर सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पीछे की ओर 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और उसके साथ में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोटो और वीडियो क्वालिटी कैसी होगी, ये हम रिव्यू में पता करेंगे। 

Redmi K50i एक खास कैटिगरी की ऑडियंस को काफी पसंद आ सकता है। अगर आपको इसकी पावर और गेमिंग परफॉर्मेंस के बारे में सब कुछ जानना है तो आप फुल रिव्यू के लिए इंतजार करें। हम ये भी देखेंगे कि बैटरी लाइफ, सॉफ्टवेयर, उपयोगिता और कैमरा के मामले में यह इसी कीमत में मिलने वाले दूसरे प्रतिद्वंदियों से कैसा मुकाबला करता है।
Advertisement

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 5जी

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5080 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 12

रिज़ॉल्यूशन

1080x2460 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  2. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  3. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  4. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  5. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  2. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  3. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  4. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  5. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  6. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  7. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
  8. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  9. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  10. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.