Redmi K30, Redmi K30 Pro: रेडमी के30 को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए Redmi K20 का अपग्रेड वर्जन होगा Redmi K30। रेडमी के30 के अलावा Xiaomi अगले साल रेडमी के30 प्रो को भी लॉन्च कर सकती है। इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है Redmi K30 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। रेडमी के20 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ उतारा गया था तो वहीं रेडमी के30 होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आ सकता है।
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने
दावा किया है कि Redmi K30 को इस साल लॉन्च किया जाएगा वहीं, Redmi K30 Pro अगले साल उतारा जाएगा। हालांकि, अभी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि नए Redmi फोन को सबसे पहले चीन में उतारा जाएगा या फिर भारत में।
रेडमी जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने अगस्त में इस बात का
खुलासा किया था कि आगामी रेडमी के30 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। पिछले महीने Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने वीबो पर दो टीज़र
पोस्टर भी साझा किए थे जिनसे रेडमी के30 के बारे में अहम जानकारी मिली थी। पहले पोस्टर में फोन का एक हिस्सा नज़र आ रहा है जिससे डुअल फ्रंट कैमरे की पुष्टि होती है। इसके अलावा दूसरे टीज़र पोस्टर से पता चला है कि फोन में 5जी सपोर्ट होगा।
सितंबर में IFA 2019 के दौरान क्वालकॉम ने घोषणा की थी कि कंपनी अगले साल मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए 5G चिप लाएगी। ऐसे में यह इस बात का संकेत दे रहा है कि शाओमी (Xiaomi) मीडियाटेक द्वारा बनाए 5जी सपोर्ट वाले चिप के साथ Redmi K30 को लॉन्च कर सकती है।