Redmi K20 Pro Update: रेडमी के20 प्रो को MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम V10.3.3.0 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। रेडमी के20 प्रो के भारत में लॉन्च के बाद यह पहला मीयूआई अपडेट है जिसे ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है। अपडेट जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। कंपनी का कहना है कि अपडेट फिंगरप्रिंट अनलॉक एक्सपीरियंस को भी ऑप्टिमाइज़ करेगा और गेम टर्बो के टच परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी के20 प्रो को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 475 एमबी है।
आधिकारिक घोषणा के अनुसार,
रेडमी के20 प्रो के लिए जारी मीयूआई 10 अपडेट ऑप्टिमाइज़ फिंगरप्रिंट अनलॉक एक्सपीरियंस के साथ आ रहा है। 48 मेगापिक्सल मोड पर कैप्चर टाइम को भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसके अलावा, चेंजलॉग को देखने से पता चलता है कि गेम टर्बो फीचर का इस्तेमाल करते समय फोन के टच परफॉर्मेंस को एन्हांस किया गया है।
हमने अपने रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन में MIUI V10.3.3.0 अपडेट को इंस्टॉल किया है। अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है कि अपडेट का फाइल साइज़ 475 एमबी है। इसका सॉफ्टवेयर वर्जन MIUI 10.3.3.0.PFKINXM है और यह जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। इसके अलावा, कैमरा फीचर्स जैसे कि ब्यूटीफाई मोड और फ्लिटर्स के लिए ऑप्टिमाइज़ इंटरफेस को जोड़ा गया है।
अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। नए मीयूआई वर्जन को मैनुअली इंस्टॉल करने के लिए Xiaomi ने रिकवरी और फास्टबूट पैकेज भी मुहैया करा दिया है। इस सप्ताह के शुरुआत में Redmi K20 को भी पहला मीयूआई अपडेट मिला था। रेडमी के20 को मिला अपडेट जून 2019 सिक्योरिटी पैच और ऑप्टिमाइज्ड ब्यूटीफिकेशन फीचर के साथ आ रहा है।