Redmi 9 सीरीज़ के तहत कथित रूप से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने वाले हैं। यह दो फोन होंगे Redmi 9 Activ और Redmi 9A Sport। लेटेस्ट रिपोर्ट में इ दो नए स्मार्टफोन के नाम के अलावा, इनके प्रमुख फीचर्स की भी जानकारी दी गई है, जिसमें इनके रैम, स्टोरेज, कैमरा फीचर्स और कलर वेरिएंट आदि शामिल है। दोनों ही फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, Redmi 9 Activ और Redmi 9A Spor फोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकते है। हालांकि, दोनों फोन के कलर अलग होंगे।
Mysmartprice की लेटेस्ट
रिपोर्ट में टिप्सटर ईशान अग्रवाल का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Redmi 9 सीरीज़ के तहत दो नए फोन लॉन्च होने वाले हैं, यह फोन Redmi 9 Activ और Redmi 9A Sport होंगे। इसके अलावा, दोनों फोन से जुड़ी कई जानकारियों को सार्वजनिक किया गया है।
Redmi 9 Activ
रिपोर्ट के अनुसार,
Redmi 9 Activ मैटेलिक पर्पल कलर में दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में दो कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होंगे, एक 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। इस फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही यह मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और इसमें रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर प्राप्त होगा।
Redmi 9A Sport
Redmi 9A Sport को लेकर जानकारी दी गई है कि यह फोन मैटेलिक ब्लू कलर में आएगा। साथ ही फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन की बैटरी भी 5,000 एमएएच की होगी।
रेडमी 9 सीरीज़ के यह दो नए फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल इनकी लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।